Home उत्तराखंड 36 दिन से कनेक्शन कटा…तो फिर डिस्चार्ज बैटरी से कैसे लगी पुलकित...

36 दिन से कनेक्शन कटा…तो फिर डिस्चार्ज बैटरी से कैसे लगी पुलकित की फैक्टरी में आग?

अंकिता भंडारी हत्याकांड के चलते चर्चाओं में आए वन्तरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य के रिजॉर्ट के पीछे स्थित पुलकित की फैक्ट्री में फिर से आग लग गई। इससे पहले भी अज्ञात लोगों ने पुलकित आर्य की इसी फैक्ट्री को अंकिता भंडारी हत्याकांड के चलते आग के हवाले कर दिया था। आग लगने की वजह अब तक पता नहीं चल पाई है। अंकिता भंडारी हत्‍याकांड के बाद एसआईटी ने पूरे फैक्‍ट्री परिसर को सील कर दिया था। बीते 18 सितम्बर को रिजॉर्ट के रिसेप्शनिस्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई थी। इस आरोप में रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ भास्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। रविवार सुबह को अचानक आसपास के लोगों ने फैक्ट्री से धुआं निकलता देखा जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। आश्चर्य की बात है कि वन्तरा रिजॉर्ट और फैक्ट्री की सुरक्षा में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

ऐसे में फैक्ट्री में आग लगना कई चर्चाओं को जन्म दे रहा है। वहीँ दूसरा बड़ा सवाल यह पैदा हो रहा है कि वनंत्रा रिजॉर्ट को जेसीबी से तोड़ने के अगले दिन सुबह ऊर्जा निगम ने रिजॉर्ट और स्वदेशी आर्गेनिक फैक्टरी का विद्युत कनेक्शन काट दिया था। 36 दिनों से रिजॉर्ट और फैक्टरी में बिजली की आपूर्ति बंद पड़ी थी। ऐसे में अगर इनवर्टर बैटरी से आपूर्ति जारी थी तो अगले 10-12 दिनों में बैटरी डिस्चार्ज हो गई होती। लेकिन पुलिस इनवर्टर बैटरी को ही आग लगने का पहला कारण मान रही है। पुलकित आर्य सहित तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश के चलते पौड़ी जिला प्रशासन ने 23 सितंबर की रात को वनंत्रा रिजॉर्ट का आगे का हिस्सा जेसीबी से ढहा दिया था। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को प्रशासन की ओर से आदेश मिलने के बाद 24 सितंबर को सुबह 8.30 बजे वनंत्रा रिजॉर्ट और फैक्टरी का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था।

रविवार सुबह फैक्टरी में आग लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को लगा कि फैक्टरी का कनेक्शन नहीं कटा है। लेकिन मौके पर मौजूद ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने बताया कि 24 सितंबर को ही कनेक्शन काट दिया गया था। फैक्टरी में बिजली की आपूर्ति बंद होने पर मशीनों के संचालन के लिए रखा जनरेटर भी बंद पड़ा था। पुलिस टीम फैक्टरी में इधर-उधर खोजते हुए घरों में इस्तेमाल होने वाले इनवर्टर और सिंगल ट्यूबुलर बैटरी तक पहुंच गई। पुलिस ने एक निजी इलेक्ट्रिशीयन से इनवर्टर की बैटरी के कनेक्शन को कटवाया। जब पुलिस से आग लगने का कारण पूछा गया तो थाना प्रभारी का कहना था कि प्रथम दृष्टया में इनवर्टर बैटरी की आपूर्ति से हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here