Home उत्तराखंड उत्तराखंड: नहीं रच पाए त्रिवेंद्र सिंह रावत इतिहास, प्रेस कांफ्रेंस में कही...

उत्तराखंड: नहीं रच पाए त्रिवेंद्र सिंह रावत इतिहास, प्रेस कांफ्रेंस में कही ये बात

मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत चार साल तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे। सीएम त्रिवेंद्र को 18 मार्च को मुख्यमंत्री पद पर 4 साल पूरे होने थे। लेकिन 9 दिन पहले 9 मार्च की तारीख प्रदेश के नौवें मुख्यमंत्री पर भारी पड़ गयी।

इस्तीफे की जानकारी देते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी की ओर से सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि प्रदेश की कमान संभालने के लिए किसी और को यह मौका देना चाहिए। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल चार वर्ष में केवल 9 दिन कम रहा। प्रदेश के किसानों और महिलाओं को लिए जो योजनाएं मैंने चलाई यदि पार्टी चार वर्ष का मौका नहीं देती तो यह योजना नहीं ला पाते। प्रदेशवासियों को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। पत्रकारों द्वारा इस्तीफे की वजह पूछे जाने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस सवाल के जवाब के लिए आपको दिल्ली जाना पड़ेगा। रावत के इस्तीफे पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा अपने नकारेपन को छुपा रही है।

अब यह सवाल तेजी के साथ उठ रहा है कि आखिर उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा साथ ही सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या उत्तराखंड मुख्यमंत्री बनाने की मशीन बन चुका है जिसमें अब तक एनडी तिवारी के कार्यकाल को छोड़ दें तो कोई भी मुख्यमंत्री अपनी सरकार को 5 साल तक नहीं चला पाया और बीच में ही मुख्यमंत्री बदलना पड़ा।

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री और कार्यकाल:

नित्यानन्द स्वामी–9 नवंबर 2000 से 29 अक्टूबर 2001 तक
भगत सिंह कोश्यारी–30 अक्टूबर 2001 से एक मार्च 2002 तक
नारायण दत्त तिवारी–2002 से 2007 तक
भुवन चन्द्र खंडूड़ी–8 मार्च 2007 से 27 जून, 2009
रमेश पोखरियाल निशंक–27 जून 2009 से 11 सितंबर 2011
भुवन चन्द्र खंडूड़ी–11 सितंबर 2011 से 2012 तक (एक कार्यकाल में दूसरी बार)
विजय बहुगुणा–2012 से 2014
हरीश रावत–फरवरी 2014 से 2017 तक
त्रिवेंद्र सिंह रावत–18 मार्च 2017 से 9 मार्च 2021 को सौंपा इस्तीफा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की रेस में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के अलावा सुरेश भट्ट का नाम भी सुर्खियों में है। प्रदेश का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर बुधवार सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here