Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने किया ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ का शुभारंभ, 250 बेड...

मुख्यमंत्री धामी ने किया ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ का शुभारंभ, 250 बेड के हॉस्टल बनेंगे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को देहरादून में राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यान चंद जी की जयंती के अवसर पर ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ के शुभारम्भ समारोह में प्रतिभाग किया। ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ के शुभारम्भ समारोह को संबोधित कर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “राष्ट्रीय खेल दिवस पर मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के शुभारंभ अवसर पर मैं सभी लोगों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैं प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को नमन करता हूं।” मेजर ध्यानचंद जी द्वारा किए गए कार्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनका जीवन हमको यह भी प्रेरणा देता है कि यदि व्यक्ति के भीतर संकल्प शक्ति हो तो अभाव कितने भी हो हम सफलता को अवश्य प्राप्त करते हैं।

देहरादून के खिलाड़ियों के लिए 200 बेड के छात्रावास का निर्माण कराया जाएगाहरी सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज, पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों के लिए 50 बेड के छात्रावास का निर्माण कराया जाएगाउत्तराखंड के खिलाड़ियों का दैनिक भोजन भत्ता 250 रुपए से बढ़कर भारतीय खेल प्राधिकरण की तरह 480 रुपए प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी किया जाएगाराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को एसी बस और थर्ड एसी रेल कोच में सफर की सुविधा दी जाएगी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here