Home उत्तराखंड बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने 13...

बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने 13 निजी स्कूलों को भेजा नोटिस

वर्षाकाल में डेंगू (Dengue), मलेरिया (Malaria), चिकनगुनिया (Chikungunya) आदि गंभीर बीमारियों को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन न करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) डा. मुकुल कुमार सती ने जिले के 13 नामी निजी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस भेजे हैं। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. सती ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कई निजी स्कूल प्रबंधन डेंगू, मलेरिया आदि को लेकर शासन की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे है। कई छात्र-छात्राएं पूरी आस्तीन की पैंट, शर्ट और जुराब पहनकर स्कूल नहीं जा रहे हैं।

इसके अलावा सफाई व अन्य चीजों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। इसके चलते कई स्कूलों में छात्र बीमार भी हो रहे हैं। डा. सती ने कहा कि 13 निजी स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगा गया है कि शासन एवं उच्च स्तर से प्राप्त विभागीय आदेशों का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है। संतोषजनक जवाब न देने वाले स्कूल प्रबंधन पर अनापत्ति प्रमाण पत्र की शर्तों व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकारी अधिनियम-2009 के प्रविधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here