Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022: अब तक 166314 यात्रियों ने किया पंजीकरण… केदारनाथ धाम...

चारधाम यात्रा 2022: अब तक 166314 यात्रियों ने किया पंजीकरण… केदारनाथ धाम के लिए सबसे ज्यादा उत्साह

देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम और श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की पंजीकरण संख्या में इन दिनों जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पर्यटन विभाग की वेबसाइट में आनलाइन पंजीकरण किए जा रहे हैं। अब तक इन सभी धामों के लिए एक लाख 66 हजार 314 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा चुके हैं। सबसे ज्यादा पंजीकरण 64151 केदारनाथ धाम के लिए कराए गए हैं। तीन मई को गंगोत्री व यमुनोत्री, छह मई को केदारनाथ और आठ मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से श्रद्धालुओं के आनलाइन पंजीकरण के लिए https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ वेबसाइट जारी की गई है। एक मार्च से 25 अप्रैल तक 166314 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। इस बार इस तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण का काम एथिक्स इंफोटेक कंपनी को सौंपा गया है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रेम अनंत ने बताया कि यमुनोत्री धाम के लिए 24515, गंगोत्री धाम के लिए 25697, केदारनाथ के लिए 64151, बदरीनाथ धाम के लिए 48779 और श्री हेमकुंड साहिब के लिए 3172 श्रद्धालुओं ने अब तक अपना आनलाइन पंजीकरण करवा चुके हैं।

आपको बता दें  हर व्यक्ति का सपना होता है अपने जीवन काल में एक बार चारधाम यात्रा पर जाने का। लेकिन पिछले कुछ साल से कॉरोना के कारण इस चार धाम यात्रा में भी काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज से कुछ समय पहले तक आपको अगर चार धाम यात्रा पर जाना है तो आपको पास चाहिए होता था, पर अब इस नियम को बदल कर आपको चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करना पड़ेगा। यह पंजीकरण कैसे होगा, यह सब हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताएंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here