Home उत्तराखंड लॉकडाउन का पालन कराने में मिसाल बना उत्तराखंड का ये गांव, पूरे...

लॉकडाउन का पालन कराने में मिसाल बना उत्तराखंड का ये गांव, पूरे देशभर में हो रही तारीफ

कोरोना वायरस संक्रमण का साया पूरी दुनियां के साथ ही भारत में भी गहरा होता चला जा रहा है, जिससे बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया था। पर हमारे भारत में अधिकाँश लोगों की मानसिकता यह है कि वो भले कोरोना के डर से नहीं पर पुलिस के डंडे की वजह से बाहर नहीं निकलें हैं। यही कारण है कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन को पूरी ताकत झोंकनी पड़ रही है। वहीं देवभूमि में एक ऐसा गांव भी है, जहां लोग लॉकडाउन में अपने कदम घर के अन्दर ही थामे हुए हैं। यही नहीं अगर कोई इसे तोड़ने का प्रयास करता है, तो उसके रोकने के लिए प्रधान ने गांव के चौराहे और प्रवेश मार्ग पर कुल आठ कैमरे लगा रखे हैं। 2867 आबादी वाले इस गांव में यह व्यवस्था कोरोना को हराने के लिए की गयी है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड के ग्रीन जोन जिलों के लिए खुशखबरी, कल से सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें

ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान ने न केवल विकास की योजनाओं को गांव में लागू किया है, बल्कि कोरोना के संक्रमण से ग्रामीणों को बचाने को भी अथक प्रयास किये हैं। पूरे गांव में कैमरा लगाने के साथ ही सैनिटाइज और रोजाना सफाई की व्यवस्था भी की गई है। दीवारों पर पेटिंग के माध्यम से कोरोना महामारी के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़िये: गुप्तकाशी की कुसुमा ने की आत्महत्या क्योकिं उसका फौजी पति उससे दहेज में 15 लाख मांग रहा था

विकासनगर के पास स्थित केदारावाला की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान तबस्सुम परवीन की यही कहानी है।  उनके पति इमरान खान अपने कार्यकाल में बेहतर ग्राम प्रधान होने के साथ ही उत्तराखंड के प्रधानों में मास्टर ट्रेनर रहे हैं। जबकि इमरान खान के कार्यकाल में केदारावाला ग्राम पंचायत में हुए उत्कृष्ठ विकास कार्यों और बेहतर प्रबंधन के चलते पंचायत को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल हो चुके हैं, साथ ही इमरान कई सम्मेलनों व कार्यकाल में क्षेत्र ही नहीं प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। और अब उनकी पत्नी बखूबी प्रधान पद मिलने के बाद यही सब कार्य कर रही हैं।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग का यह परिवार तीन माह से है लापता, शेयर करके आप भी कीजिये इनकी मदद…

ग्राम पंचायत में नियमित स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, पौधरोपण, सिंचाई की उचित व्यवस्था, केंद्र सरकार की ऑनलाइन सभी एप्लीकेशन अपडेट, सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था व ई रिक्शा से कूड़ा उठान कार्य तो कराए ही, साथ ही पंचायतों से जुड़े सभी विभागों मनरेगा, समाज कल्याण, जिला योजना, कृषि, जड़ी बूटी, उद्यान, स्वच्छ भारत मिशन, लोक निर्माण विभाग आदि से बेहतर सामंजस्य स्थापित कर कार्य कराए गए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here