Home उत्तराखंड उत्तराखंड के ग्रीन जोन जिलों के लिए खुशखबरी, कल से सुबह 7...

उत्तराखंड के ग्रीन जोन जिलों के लिए खुशखबरी, कल से सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें

केंद्र सरकार के निर्देश पर आगामी 3 मई तक पूरे भारत के साथ उत्तराखंड में भी लॉकडाउन चल रहा है, जिसके बाद से जो जहाँ फंसा हुआ है वो वहीँ फंस कर रह गया है। देवभूमि उत्तराखंड के लिए अब तक अच्छी खबर ये है कि प्रदेश के 9 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं जहाँ पिछले 28 दिनों से एक भी कोरोना संक्रमण का मरीज नहीं है वहीँ 4 जिलों में लगातार संक्रमण के मामले निकलकर सामने आ रहे हैं। त्रिवेंद्र सरकार ने पिछली बार भी केंद्र से ग्रीन जोन में कुछ रियायत देने की मांग की थी लेकिन तब केंद्र सरकार ने कुछ भी ऐसी रियायत नहीं दी। लेकिन कल यानी 24 अप्रैल को केंद्र सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है जिसके बाद कई लोग राहत की सांस ले रहे हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड में अगर आप भी इन दो जिलों से हैं तो हो जाइए सावधान… सरकार ने घोषित किये रेड जोन

कैबिनेट मंत्री मदन कौश‍क ने बताया कि उत्‍तराखंड के नौ जिले पहले ही ग्रीन जोन में थे और इन्‍हें खोलने की तैयारी कर दी गयी है। केंद्र के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इन्‍हें खोलने के संबंध में विचार-विमर्श कर फैसला लिया गया है। इसकी शुरुआत रविवार से हो जायेगी। अधिकारी इस संबंध में मंथन में जुट गये थे। स्‍कूल-कॉलेज, महाविद्यालय, विश्‍वविद्यालय, मॉल, सिनेमा हाल आदि फिलहाल बंद रहेंगे और इनके बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़िये: शानदार: रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल की पहल पर 200 बैड का माधवाश्रम अस्पताल तैयार

उत्तराखंड में जिन जिलों में छूट दी जाएगी, वहां इसके लिए टाइम लिमिट भी तय की गई है। इस दौरान जरूरी आवश्‍यकता की दुकानें ही खुली रखी जायेंगी। इसके अलावा शराब, सिगरेट, सलून, पान मसाला पर रोक जारी रहेगी। आपको बता दें कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ शर्तों के बाद दुकानों को ज्यादा देर तक और दुकानों की अन्य श्रेणियों को खोलने पर निर्देश दिए गये हैं। रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा जिलों को पहले ही ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है। अब इन सभी जिलों में दुकान सुबह 7 से शाम के 6 बजे तक खुली रहेंगी। और इन्हें छोड़कर अन्य 4 जिलों में पहले की ही तरह सुबह 7 बजे से दिन के 1 बजे तक दुकान खुली रहेंगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here