Home उत्तराखंड आईआईटी रुड़की में हिंदी हाउस के मंच पर ब्लू रोज पब्लिशर के...

आईआईटी रुड़की में हिंदी हाउस के मंच पर ब्लू रोज पब्लिशर के ऑथर्स ने दिया संदेश

आईआईटी रुड़की प्रत्येक वर्ष “कॉग्निजंस” के नाम से एक तकनीकी वार्षिक समारोह करता है जिसमे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कई कंपनियाँ, सरकारी और गैर सरकारी संस्थान इसमे हिस्सा लेते है, साथ ही के नामी स्पीकर्स भी आते है। कॉग्निजंस 2019 के अंतर्गत इस बार तकनीकी के साथ – साथ “लिटरेचर कला महोत्सव” भी रखा गया था, जिसमे कलमकार अपनी कलम से अपना हाल-ए-दिल बयाँ करते हुए नज़र आये साथ ही कई हुनरबाज कला के ज़रिए सबका मन मोह ले गये।

आईआईटी रुड़की के लिटरेचर एन्ड आर्ट्स फेस्टिवल 2019 में दिल्ली से आये ब्लूरोज़ ऑथर्स के विचारों को सुनकर आईआईटियन्स का उत्साह आसमां पर था।


कश्मीर से आईं नूपुर संधू, पंजाब से सिमरनजीत कौर, हरियाणा से आशीष कश्यप मौजूद रहे। पुस्तक नुमि के लेखिका ने बताया कि वर्तमान समाज में साहित्य और युवा के बीच क्या तालमेल है, किस प्रकार परिस्थितियों से समझौता करके हम आगे बढ़ सकते है। वंही सिमरनजीत कौर ने भी युवा पीढ़ी के बारे में कई अच्छी बातें कही जिससे आईआइटियन्स में एक नया जोश भर गया। परवाज़ एक पोएट्री इवेंट न बनकर एक ऐसे शाम बनी जिसमे युवा शक्ति देखने को मिली, युवा जोश देखने को मिला।
समझौता के लेखक आशीष कश्यप ने भी आईआईटीयन्स को यह बताया की प्रेम की कोई परिभाषा नहीं होती, प्रेम पवित्र होता है और यही बात आशीष कश्यप की आईआइटियन्स को भाई और उनका जोश देखते बनता था।
ब्लूरोज़ पब्लिशर्स की ओर से दिल्ली से माधवी कार्यक्रम का हिस्सा बनी और उन्होंने हिंदी हाउस टीम के साथ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने पर धन्यवाद दिया। हिंदी हाउस युवाहित के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए हिंदी हाउस की सराहना की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here