Home उत्तराखंड उच्च शिक्षा मंत्री के साथ भाजपा नेताओं के बद्रीनाथ पहुंचने पर बवाल,...

उच्च शिक्षा मंत्री के साथ भाजपा नेताओं के बद्रीनाथ पहुंचने पर बवाल, जानिये कैसे हुआ खुलासा

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री व प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत 19 मई से चमोली जिले के भ्रमण पर हैं। शनिवार को उर्गम घाटी में जन समस्याएं सुनने और सीएचसी जोशीमठ का निरीक्षण करने के बाद मंत्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। उनके साथ चमोली भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, चमोली जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह बिष्ट व श्रीनगर के एक भाजपा पदाधिकारी के साथ ही एक-दो अन्य पदाधिकारी भी धाम पहुंचे। एक भाजपा नेता ने धाम में मंत्री के साथ खिंचवाई फोटो को सोशल मीडिया (फेसबुक) पर सार्वजनिक कर दिया, जिसके बाद यह फोटो वायरल होने लगी।

उत्तराखंड से दुखद खबर, पिता की 13वीं के दिन शिक्षक बेटे की कोरोना से निधन

मंत्री डा. धन सिंह रावत के साथ शनिवार शाम को भाजपा के कुछ नेता भी बदरीनाथ धाम पहुंच गए, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते तीर्थयात्रा स्थगित है और तीर्थपुरोहितों को भी सीमित संख्या में धाम भेजा गया है। ऐसे में भाजपा नेताओं के धाम पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन बताया है। अब पुरोहितों ने भी शासन-प्रशासन से धाम जाने की अनुमति देने की मांग उठाई है।  भाजपा नेताओं के धाम पहुंचने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता तेजवीर कंडारी का कहना है कि भाजपा के मंत्री ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं। धाम पहुंचे कुछ भाजपा नेताओं की ओर से मास्क भी नहीं पहने थे। यह घोर लापरवाही है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: यहां दर्दनाक हादसे में हुई महिला पुलिस कर्मी की मौत..पुलिस विभाग में शोक की लहर

तीर्थ पुरोहित आशुतोष का कहना है कि शासन-प्रशासन ने उन्हें धाम जाने की अनुमति नहीं दी है। कई तीर्थ पुरोहित धाम नहीं पहुंच पाए हैं। हमें पांडुकेश्वर से लौटाया गया, लेकिन भाजपा नेताओं को धाम जाने की अनुमति कैसे मिल गई। सत्तारूढ़ भाजपा ही कोरोना नियमों को तोड़ रही है। रविवार को बदरीनाथ धाम से लौटने के बाद मंत्री ने हाईवे का स्थलीय निरीक्षण किया। मंत्री ने कार्यदायी संस्था को दो दिनों के भीतर हाईवे को सुचारु करने के निर्देश दिए। बड़ागांव, ढाक, तपोवन, भंग्यूल और रैणी गांव का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:कल देर रात इस जगह उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत और तीन लोग घायल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here