Home उत्तराखंड उत्तराखंड: हरदा के बयान पर भाजपा का पलटवार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने...

उत्तराखंड: हरदा के बयान पर भाजपा का पलटवार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कही ये बात

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के हाल ही में दिये गये बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कुछ दिन पूर्व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा था कि राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने पर वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

अब उनके इस बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पलटवार कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष ने पहाड़ में प्रचलित कहावत ‘न बाप मरे न बैल बंटे’ का उदाहरण देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रावत जीवनभर राजनीति में रहने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि न राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे और न कभी रावत राजनीति से संन्यास लेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के
हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बह रही गंगा की धारा को गंगा के रूप में मान्यता देने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जो गलती की थी, उसे अब भाजपा सरकार ने ठीक किया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए कहा कि हरीश रावत को पहले यह बताना चाहिए कि अपने मुख्यमंत्री काल में जब उनके द्वारा गंगा की इस धारा को एस्केप चैनल घोषित किया गया था, तब उनकी बुद्धि कहां चली गई थी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here