Home उत्तराखंड Agniveer Recruitment 2023: उत्तराखंड में इंडियन आर्मी ने शुरू की अग्निवीर...

Agniveer Recruitment 2023: उत्तराखंड में इंडियन आर्मी ने शुरू की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया, इस बार हुए ये बदलाव

अल्मोड़ा भर्ती कार्यालय के भर्ती अधिकारी कर्नल आदित्य मिश्रा ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में भर्ती से जुड़ी जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा कार्यालय के अधीन बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और यूएसनगर जिले के युवा भर्ती के लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने के साथ उन्हें परीक्षा शुल्क जमा करना होगा जिसके लिए 500 रुपये निर्धारित हैं लेकिन युवाओं को 250 रुपये ही शुल्क देना होगा। शेष 50 प्रतिशत शुल्क सेना जमा करेगी। इसके बाद 17 से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा होगी जिसमें सफल युवाओं को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा और यही परीक्षा उनकी अग्निवीर बनने की राह तय करेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here