Home उत्तराखंड शादी से लौट रही कार खाई में गिरी.. दो युवतियों सहित एक...

शादी से लौट रही कार खाई में गिरी.. दो युवतियों सहित एक युवक की मौत.. मातम में बदली खुशियाँ

उत्तराखंड के चकराता इलाके के साहिया में बैराटखाई-बाडो-जैंदऊ मोटर मार्ग पर चोरीकेधार बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसके कारण कार में सवार दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने अपने संसाधनों की बदौलत घायल और मृतकों को खाई से बाहर निकाला और इसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए प्राइवेट वाहन से सीएचसी विकासनगर ले जाया गया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को जैंदऊ गांव में एक शादी समारोह था। शादी के बाद कुछ युवक-युवतियां कार में सवार होकर घूमने के लिए बैराटखाई की ओर चल दिए। शाम करीब सात बजे मोटर मार्ग पर चोरीकेधार बैंड के पास कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। थानाध्यक्ष कालसी दीपक धारीवाल ने बताया कि मृतकों की पहचान स्वाती चौहान (18) पुत्री नारायण सिंह, शुभम तोमर मरम(21) पुत्र विरेंद्र सिंह दोनों निवासी जैंदऊ और रुचि रावत (20) पुत्री गीतम निवासी कांडोई खत बिन्हार के रूप में हुई है।

घायलों के बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि इनकी पहचान चालक संदीप सिंह (25) पुत्र सरदार सिंह निवासी थत्येऊ, मुकुल (21) पुत्र जालप सिंह ग्राम लटऊ, शिखा रावत (22) पुत्री गीतम निवासी कांडोई खत बिन्हार के रूप में हुई है। हादसे में स्थानीय लोग घायलों के लिए देव दूत साबित हुए। हादसे के करीब तीन घंटे बाद पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंच सकी लेकिन, इससे पहले ही ग्रामीणों ने लकड़ी और कंबल के स्ट्रेचर  बनाकर घने अंधेरे में करीब 300 मीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़कर घायलों और मृतकों को खाई से बाहर निकाला। फिर स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी विकासनगर तक भी पहुंचा दिया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here