Home उत्तराखंड दिल्ली में दंग्गों से ख़राब हुए माहौल के बाद उत्तराखंड के इमरान...

दिल्ली में दंग्गों से ख़राब हुए माहौल के बाद उत्तराखंड के इमरान ने पेश की सौहार्द की नयी मिसाल

जहाँ एक तरफ पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के द्वारा भारत में सामजिक सौहार्द बिगड़ता जा रहा है वहीँ दूसरी तरफ एक बड़ा तबका ये चाहता है कि देश की गंगा जमुना तहजीब यूँ ही हमेशा कायम रहे। इसी का एक ताजा मामला देवभूमि उत्तराखंड से सामने आ रहा है। हल्द्वानी के सैंजना में एक मुस्लिम युवक ने अपनी शादी के कार्ड में गणेश भगवान एवं मंगलकारी मंत्र लिखवाकर भाईचारे की अनूठी मिसाल कायम की है। युवक ने बताया कि एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हुए हमें आज अपने देश में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने की जरूरत है।

सैंजना गांव निवासी इनरान और उनके पिता फरियाद हुसैन ने हिंदू-मुसलमान भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने अपने बेटे के निकाह को अमन का पैगाम देने वाली और सौहार्द्र कायम रखने की अनूठी पहल का उदाहरण बना दिया है। हिंदुओं के घर भेजे गए निकाह के सभी कार्डों पर भगवान गणेश की फोटो लगाई गई है और न्योता भी हिंदु रीति-रिवाज की तरह ही दिया गया है। यह निकाह भी हर निकाह की तरह ही सामान्य ही होगा लेकिन जो बात इस निकाह को खास बनाती है, वह है इमरान के निकाह का कार्ड। फरियाद हुसैन ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं लेकिन उन्होंने हिंदु-मुसलमान भाईचारे का जो पाठ समाज को पढ़ाया है, वह तारीफ ए काबिल है।

इमरान के निकाह के जब कार्ड छपने की बात आई तो फरियाद हुसैन ने अपने हिंदू भाइयों के लिए हिंदू रीतिरिवाज के मुताबिक ही कार्ड छपवाए। ये कार्ड जब उनके जानने वाले हिंदू भाइयों के घर गए तो सभी ने उनकी इस अनूठी पहल का दिल खोलकर स्वागत किया। हिंदुओं के रीति-रिवाज के तहत भगवान गणेश की फोटो सबसे ऊपर लगाई गई है और श्लोक भी छापे गए हैं। फरियाद हुसैन से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि हिंदू-मुसलमान आपस में भाई हैं और इस पहल से यह रिश्ता दोनों कौमों में और मजबूत हो, बस यही सोच थी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here