Home उत्तराखंड सड़क पर एक साथ निकली २८ दूल्हों की बारात,देखने वालों की लगी...

सड़क पर एक साथ निकली २८ दूल्हों की बारात,देखने वालों की लगी भीड़, विधायक ने दिया आशीर्वाद।

रविवार को देहरादून मे 28 जोड़ें, विवाह के पवित्र बंधन मे बंध गए। यह एक सामूहिक विवाह था जिसमे कुछ प्रेमी जोड़ों  ने भी विवाह किया। सभी जोड़े बहुत खुश थे और इस सामूहिक विवाह के आयोजक श्री श्री बालाजी सेवा समिति का धन्यवाद कर रहे थे।

आपको बता दें, रविवार को श्री श्री बालाजी सेवा समिति ने 28 जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन किया। सुबह ११ बजे घोसी गली स्थित पंचायती मंदिर से 28 दुल्हे जब अपनी बारात लेकर निकले तब सड़क देखने वालों का ताँता लग गया। बारात जब पलटन बाजार, सहारनपुर चौक से होते हुए पटेलनगर स्थित ब्लेसिंग फार्म पहुंची तो फूलों से उनका स्वागत किया गया। समिति के सदस्यों ने कन्या पक्ष की भूमिका निभाते हुए सभी वैवाहिक रस्म अदा की। समिति के सेवादारों ने दूल्हा दुल्हन के साथ बारातियों और विवाह मे उपयोग होने वाले सभी सामानों की जिम्मेदारी संभाली और सबकी अच्छी तरह से मेहमाननवाजी भी की।

समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने नवयुगलों को शादी की शुभकामनये दी और कहा की अगले वर्ष वह 51 निर्धन कन्याओं का विवाह करवाने का भी प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी बताया की अब तक समिति ने 98 जोड़ों का विवाह करा चूका है। इस शुभ अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने वैवाहिक जोड़ों को आर्शीवाद भी दिया। मसूरी विधायक के अतरिक्त चीफ वार्डन चंद्रगुप्त विक्रम, लालचंद शर्मा, जोगेंद्र सिंह पुंडीर, मनोज ध्यानी, राजरानी अग्रवाल आदि प्रतिष्ठित लोग पहुंचे। वहीं समिति की ओर से संरक्षक आरके गुप्ता, कुलभूषण अग्रवाल, सचिव मनोज खंडेलवाल, श्रवण वर्मा, चंद्रेश अरोड़ा, उमाशंकर रघुवंशी, रश्मि अरोड़ा, कविता खंडेलवाल, मीरा चैरसिया, भावना बिष्ट, गीता नेगी आदि मौजूद रहे।

समिति के मीडिया प्रभारी मनमोहन लखेड़ा ने बताया कि कई बेटियों के माता-पिता नहीं थे तब समिति के सदस्यों ने ही उनका कन्यादान किया। जिनमे एसके मित्तल, विनय गुप्ता, विनीत गर्ग, विपिन गर्ग, मनोज गुप्ता, अशोक फारुकी ने इस पुण्य कार्य में अपना योगदान दिया। समिति ने प्रत्येक कन्या को उसकी जरूरत का सामान देकर विदा किया। जिसमे डबल बैड, आलमारी, बक्सा, कंबल, कुर्सी-मेज, प्रेस, डिनर सेट, मिक्सी, बर्तन, 31 साड़ियां, श्रृंगार का सामान आदि चीजें शामिल थीं। इसके अतरिक्त दुल्हनों के लिए लहंगे, दूल्हों के लिए कोट-पेंट की व्यवस्था भी समिति ने की।

 

 

 

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here