Home क्रिकेट बांग्लादेशी टीम ने जीत के बाद की शर्मनाक हरकत, पूर्व क्रिकेटरों ने...

बांग्लादेशी टीम ने जीत के बाद की शर्मनाक हरकत, पूर्व क्रिकेटरों ने लगाई जमकर फटकार

बांग्लादेश की टीम ने शुक्रवार को जिस तरह से श्रीलंका को उसी के घर मे पछाड़ दिया। उससे उनकी जमकर तारीफ होती, लेकिन बांग्लादेश की टीम ने जीत के बाद जिस तरह से व्यवहार किया। उसके बाद वह क्रिकेट की दुनिया में बहुत लोगों के निशाने पर आ गई। जब बांग्लादेश टीम को जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी। इसुरु उदाना ने आखिरी ओवर की पहली गेंद मुस्ताफीजुर रहमान को फेंकी लेकिन इस बाउंसर को रहमान खाली खेल गए। श्रीलंका ने रिव्यू लिया जो जाया चला गया। अगली गेंद भी बाउंसर थी और इस पर रन लेने के प्रयास में रहमान आउट हो गए।इसी बीच बांग्लादेश के खिलाड़ियों का श्रीलंकाई खिलाड़ियों से विवाद हो गया और शाकिब अंपायर से जिरह करने लगे और इसी दौरान उन्होंने अपनी टीम को वापस बुला लिया। उसके बाद जब फिर से मैच शुरु हुआ तो अंतिम दो गेंदों पर बांग्लादेशी टीम को जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी, जिसे महमुदुल्लाह(43 नॉट-आउट) ने पांचवी गेंद पर छक्के के साथ पूरा कर दिया।

बांग्लादेश के खिलाड़ियों का जीत के बाद जश्न मनाने का तरीका अच्छा नहीं था। उनके ड्रेसिंग रूम में कांच से बना दरवाजा टूटा पाया गया। बांग्लादेश टीम प्रबंधन ने आरोपों पर जवाब नहीं दिया लेकिन पता चला है कि उन्होंने नुकसान की भरपायी करने की पेशकश की है। मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक उन्हें पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर फटकार लगाई है। निदहास ट्रॉफी के आखिरी राउंड रॉबिन मुकाबले के दौरान अंतिम ओवर में ‘मैदानी ड्रामा’ से क्रिकेट एक बार फिर कलंकित हुआ। खिलाड़ी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पा सके। आईसीसी ने अभी तक इस मामले पर टिप्पणी नहीं की है। मैच रेफरी क्रिस ब्राड ने घटना के वीडियो फुटेज मंगाये हैं। बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने अपनी इस घटिया हरकत से क्रिकेट के सम्मान को बड़ी ठेस पहुंचायी है। जांच के बाद ही शीशा तोड़ने वाले इस खिलाड़ी के बारे में पता चलेगा, लेकिन आईसीसी इस घटना को लेकर सख्त कार्यवाही करने के मूड़ में है।