Home देश थानाध्यक्ष ने अनाथ नाबालिक को मदद के बदले किया भीख मांगने पर...

थानाध्यक्ष ने अनाथ नाबालिक को मदद के बदले किया भीख मांगने पर मजबूर, पूरी बात जान के आप भी रह जयेंगे दंग!

जब जनता की मदद के लिए तैनात प्रशासन ही ऐसा हो तो भला मजबूर इंसान किसके पास मदद की गुहार लगाये। हाल ही में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। इस मामले पर विश्वास कर पाना थोडा कठिन हैं पर वाकया अचंभित कर देने वाला हैं। दरअसल इस मामले में जिलाधिकारी कार्यालय में दस साल के बच्चे को भीख मांगते देखता गया। यह मामला वैशाली जिले के कटहरा ओपी क्षेत्र के चेहराकलां गांव का है। जहां विवेक कुमार जो अनाथ बताया जाता है, उसने शुक्रवार (20 अप्रैल) को जिलाधिकारी कर्यालय परिसर में ओपी थाना के अध्यक्ष को 10 हजार रुपये रिश्वत देने के लिए भीख मांगा। बच्चे को भीथ मांगते देखकर चारो तरफ हलचल मच गई।

मामला जब सामने आया तो पूरे पुलिस महकमे में सनसनी मच गई। भीख मांगने वाले बच्चे ने अपने गले में तख्ती टांग रखी थी कि वह अनाथ है और उसे एक पुलिस अधिकारी को घूस देने के लिए 10 हजार रुपयों की जरूरत है। दरअसल अनाथ बच्चा अपनी जमीन को बचाना चाहता है, जो दबंगों ने कब्जित किया हुआ है। उसने अपनी जमीन को वापस लेने के लिए पुलिस से मदद मांगी। लेकिन पुलिस ने बच्चे की मदद करने के बजाये उसीसे रिश्वत की मांग कर डाली। विवेक का आरोप है कि उसकी जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं तथा इसकी शिकायत करने पर कटहरा ओपी अध्यक्ष राकेश रंजन ने उससे दस हजार रुपये रिश्वत मांगे हैं।

इसकी जानकारी होते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई। घटना के सामने आने के बाद जिले के पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई और मामले को तुरंत अपने संज्ञान में लेते हुए आनन-फानन में जिलाधिकारी की तरफ से एसडीपीओ को जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने का आदेश दिया गया है ।