Home देश नेहरु नहीं ये थे भारत के पहले “प्रधानमंत्री”

नेहरु नहीं ये थे भारत के पहले “प्रधानमंत्री”

भारत के पहले प्रधानमंत्री का नाम लेते ही सबसे पहले जो याद आते है वो है पंडित जवाहरलाल नेहरू। लेकिन यहाँ हम आज जिसकी बात कर रहे है वो थे बरकतुल्ला खान जो कि हिन्दुस्तान सरकार के पहले प्रधानमंत्री थे। जी हां ये सच है देश के आजाद होने से पहले भी भारत मैं अस्थायी सरकार का गठन किया जाता था और इसी सरकार में सबसे पहले प्रधानमंत्री बने बरकतुल्ला खान और राष्ट्रपति बने महेन्द्र प्रताप

बरकतुल्ला खान का जन्म 7 जुलाइ 1854 में मध्यप्रदेश के भोपाल शहर के एक संपन्न परिवार में हुआ था। इनके पिता मुंशी कुदरतुल्ला भोपाल रियासत में कर्मचारी थे। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा भोपाल मे ही सुलेमानिया स्कूल से हुई। जहॉ पर उन्हें अरबी और फारसी की अच्छी शिक्षा मिली। मॉ बाप के गुजर जाने और अकेली बहन के शादी हो जाने के बाद इन्होनें भोपाल शहर भी छोड दिया। उसके बाद भोपाल को छोडकर यह मुबंई आ गये। जहां पर रहकर इन्होनें बच्चों को ट्युशन पढाया और अपनी अंग्रेजी की पढाई करने लगे। वहां से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये यह इंग्लैड चले गये। सन 1915 में राजा महेन्द्र प्रताप और मौलवी बरकतुल्ला अफगानिस्तान के काबुल शहर पहुचे। जहां पर रहकर उन्होनें भारत की पहली अंतरिम सरकार का गठन किया. सन 1927 को मौलवी बरकतुल्ला जर्मनी से अमेरिका गये जहां उनकी तबियत बिगड गई और 27 सितम्बर 1927 को अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में उनका देहान्त हो गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here