Home देश क्या गुजरात में बन जायेगी कांग्रेस की सरकार और कांग्रेस में जायेंगे...

क्या गुजरात में बन जायेगी कांग्रेस की सरकार और कांग्रेस में जायेंगे नितिन पटेल?

आज एक बार फिर गुजरात में सियासी तूफान चरम पर जाता दिख रहा है इसका कारण है हार्दिक पटेल का उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को 10 विधायक तोड़कर कांग्रेस में आने का प्रलोभन है। इस बात से तो आप सभी परिचित ही होंगे कि अभी जुमा जुमा 4 दिन पहले बीजेपी गुजरात में बहुमत में आयी है जहाँ उसे 99 सीटें मिली हैं तो वहीँ दूसरी और कांग्रेस 81 सीटों से संतोष करना पड़ा है। और अभी 2 दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी शासित 18 राज्यों के मुख्यमंत्री भी गुजरात के नए मुख्यमंत्री और दुबारा चुने गए विजय रूपाणी के सपथ ग्रहण समारोह में सामिल होकर आये हैं। और उन्ही के साथ नितिन पटेल को दुबारा उपमुख्यमंत्री बन कर संतोष करना पड़ा था, जिनकी चुनावों से पहले मुख्यमंत्री बनने की चर्चा जोरों पर थी| चलिए वो वेसे उपमुख्यमंत्री बन कर ही संतोष कर रहे थे।

पर अब जो हुआ है उसके बाद चर्चा का बाजार फिर से गर्म हो गया है। दरसल हुआ ये है कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से दो महत्वपूर्ण पद वित्त मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय छीन लिए हैं। और इससे नितिन पटेल काफी नाराज बताये जा रहे हैं और उन्होंने पार्टी से स्तीफा देने की धमकी भी मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को दे दी है। इस सियासी गर्मी का फ़ायदा अब हार्दिक पटेल उठाना चाहते हैं उन्होंने नितिन पटेल को एक सुनहरा ऑफर भी भेज दिया है कि वो बीजेपी से 10 विधायकों को तोड़कर कांग्रेस में आ जाएँ। इससे होगा ये की बीजेपी सरकार अल्पतम में आ जाएगी और कांग्रेस के विधायकों का आंकड़ा 90 से ऊपर चला जाएगा और ऐसे में मोदी के गृहराज्य गुजरात में कांग्रेस सत्ता में आ जाएगी| अब देखना दिलचस्प होगा की गुजरात की ये नयी लड़ाई क्या करवट लेती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here