Home करियर राजस्थान पोस्टल सर्कल में एमटीसी के पदों पर मौके, 18000 रुपये वेतन

राजस्थान पोस्टल सर्कल में एमटीसी के पदों पर मौके, 18000 रुपये वेतन

भारतीय डाक विभाग के राजस्थान पोस्टल सर्कल में मल्टी टास्किंग स्टाफ के 57 पदों पर नियुक्तियां होंगी। विभाग ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2017 है। योग्यता और आवेदन की जानकारी नीचे दी जा रही है :
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), कुल पद : 57
रिक्तियों का वर्गवार विवरण
– अनारक्षित, पद : 33
– एससी, पद : 07
– एसटी, पद : 06
– ओबीसी, पद : 11
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं पास हो। या आईटीआई किया हो।
वेतनमान : लेवल-1 में 18,000 रुपये के साथ अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
प्रोबेशन पीरियड : दो साल।
आयु सीमा
– न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष। आयुसीमा की गणना 14 दिसंबर 2017 के आधार पर की जाएगी।
– आयु सीमा में दिव्यांगों को अधिकतम आयु सीमा में दस वर्ष, एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट प्राप्त है।
आवेदन शुल्क
-अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये।
-एससी/एसटी, महिला और दिव्यांगों को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा, उन्हें केवल 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
-शुल्क का भुगतान पोस्ट ऑफिस के ई-पमेंट सर्विस द्वारा किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
-उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट (www.doprajrecruitment.in) लॉगइन करें।
-होमपेज पर बाईं ओर एडवर्टाइजमेंट फॉर एमटीसी ऑप्शन पर क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ें और अपनी योग्यता जांचें।
-इसके बाद अभ्यर्थी एमटीएस टैब के तहत रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें। यहां मांगी गई जानकारियां दर्ज कर सब्मिट एंड कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें। फिर निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया काे पूरा करें।

खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 14 दिसंबर (रात 11:59 बजे तक)
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 16 दिसंबर2017

अधिक जानकारी यहां
ई-मेल : doprajrecruitment@gmail.com
वेबसाइट : www.doprajrecruitment.in


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here