Home उत्तराखंड उत्तराखंड: पहाड़ों के लिए बढ़ाया गया बसों का संचालन, लेकिन इन...

उत्तराखंड: पहाड़ों के लिए बढ़ाया गया बसों का संचालन, लेकिन इन रूटों पर फ़िलहाल बंद रहेगी बस सेवाएं

भारत में कोरोना के शुरूआती चरणों से अब तक उत्तराखंड के पहाड़ी मार्गो पर यातायात के साधन थप पड़े थे। मगर अब अनलॉक 2 में उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के लिए भी रोडवेज और निजी बसों का संचालन शुरू हो गया है। जहाँ एक और रोडवेज ने तिरपालीसैण और तिलवाड़ा के मध्य बस सेवा शुरू कर दी है. वही अब विश्वनाथ एक्सप्रेस के पहिये भी देहरादून के परेड ग्राउंड से उत्तरकाशी के लिए दौड़ेंगी। उत्तरकाशी और गुप्तकाशी के लिए बसों का संचालन भी बढ़ा है। बता दें की देहरादून से गुप्तकाशी के लिए विश्वनाथ सेवा एक सप्ताह पूर्व ही शुरू कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें: गढ़वाल से बड़ी खबर: पेड़ से लटका मिला साधु का शव, हत्या की आशंका

अब उत्तरकाशी के लिए भी बस संचालन शुरू कर दिया गया है। इसके अतरिक्त घनसाली, सोनप्रयाग और नई टिहरी की सेवा भी जल्द बहाल कर दी जाएगी। वही कोरोना के खतरे और यात्रियों आवाजाही के मद्देनजर कई जगहों के लिए बस सेवा अभी शुरू नहीं की गई है। गढ़वाल और कुमाऊं के कई क्षेत्रों (लैंसडौन, द्वारहाट, धुमाकोट, बड़कोट, पोखरी, देवलकोट आदि) में रोडवेज और निजी बसों का संचालन अभी भी बंद है। महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए बहुत जल्द इन क्षेत्रों में भी सभी प्रकार की बस सेवाएं प्रारम्भ कर दी जाएँगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: नई गाइड लाइन जारी, जानिये क्वारन्टीन के नए नियम

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here