Home उत्तराखंड उत्तराखंड पुलिस ने किया देवभूमि का नाम रौशन, बचाई 111 कांवडियों ...

उत्तराखंड पुलिस ने किया देवभूमि का नाम रौशन, बचाई 111 कांवडियों की जान

Uttarakhand Police के ऐसे अधिकारीयों के लिए दिल में और भी सम्मान पैदा होता है, जो लोगों की सेवा के लिए सदैव समर्पित रहते हैं। अनिल के0 रतूड़ी DGP एवं अशोक कुमार, ADG Law द्वारा Uttarakhand Police के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बधाई। उन्होने बताया कि इस बार लगभग 03 करोड़ की संख्या में कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंचे जिन्हे उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा व्यवस्थित ढंग से नियंत्रित किया गया।

Ashok Kumar IPS ने बताया कि उत्तराखण्ड पुलिस ने कांवडियों का सुरक्षा बंदोबस्त ही नही बल्कि उनकी सेवा भी की है। कांवड़ यात्रा की शुरुआत से ही जवान कई जगहों पर कांवड़ में आये यात्रियों की सेवा करते हुए नजर आए। कहीं निश्वार्थ सेवाभाव से कांवड़ियों को खाना खिला रहे थे, तो कहीं अगर किसी शिवभक्त के पैर में चोट या छाले पड़ रहे थे, तो पुलिस उनकी मरहम पट्टी भी कर रही थी। साथ ही सिर्फ अकेले हरिद्वार जिले में उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़ यात्रा में 1124 बिछुड़े लोगों को अपने परिवारों से मिलवा दिया। सबसे बड़ी बात ये है कि 111 लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकालकर भी लेकर आए।

पहाड़ों में जहां रास्ते बंद हैं, वहं एसडीआरएफ लोगों की जिंदगियां बचाने का काम कर रही है। इसके अलावा ऋषिकेश के गौहरी माफी में बाढ़ से हालत खराब हैं, वहां भी एसडीआरएफ जबरदस्त काम कर रही है। खास बात ये है कि उत्तराखण्ड आ रहे शिवभक्तों के साथ देवभूमि का अनूठा रिश्ता बना। उत्तराखण्ड पुलिस ने हरिद्वार के नगर नियंत्रण कक्ष में खोया-पाया केन्द्र बनाया । परेशानी में घिरा कोई भी शख्स यहां आता है, तो तुरंत ही उसे मदद पहुंचाई जाती है। मासूम बच्चियां, छोटे छोटे बच्चे, बुजुर्ग लोगों को जब पुलिस के जवान अपनों से मिलवाते हैं, तो उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बनती है। उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों को इस बेमिसाल काम के लिए बधाई। ऐसे ही देवभूमि का नाम रौशन कीजिए।

#कांवड़_मेले_में_उत्तराखंड_पुलिस_ने_किया_सराहनीय_कार्यश्री अनिल के0 रतूड़ी DGP Sir एवं श्री अशोक कुमार, ADG Law & Order…

Gepostet von Uttarakhand Police am Donnerstag, 9. August 2018


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here