Home उत्तराखंड बद्रीनाथ हाइवे में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो की मौत

बद्रीनाथ हाइवे में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो की मौत

रविवार शाम बदरीनाथ हाईवे पर कलियासौड़ के समीप एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर बाद श्रीकोट गंगानाली निवासी देवेंद्र सिंह अपनी बेटी दिव्यांशी और बड़ी बेटी के देवर प्रवीण कुमार के साथ अपनी कार में धारी देवी दर्शन के लिए निकले थे, लेकिन वह धारी से आगे खांकरा की ओर चले गए। तभी वापसी में श्रीनगर से करीब 16 किलोमीटर दूर कलियासौड़ में उनकी कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी (श्रीनगर जल विद्युत परियोजना झील) में जा गिरी।

खाई में लुढ़कते हुए देवेन्द्र की बेटी दिव्यांशी ऊपर ही छिटक गई, जिसे वहाँ से गुजरने वाले एक युवक ने बचा लिया, जबकि देवेंद्र और प्रवीण कार के अंदर ही रह गए और कार नदी में समा गयी। जिससे दोनों की नदी में डूबने से मौत हो गयी।

पुलिस और एसडीआरएफ ने मशीनों की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला और कार के अंदर से दोनों मृतकों के शव निकाले। चौकी प्रभारी श्रीकोट महेश रावत ने बताया कि दिव्यांशी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसके माथे और हाथ में चोट है। दिव्यांशी ने बताया कि कार पिता चला रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार के गिरने के दौरान वहां से अन्य वाहन भी गुजर रहे थे। जब उन्होंने दिव्यांशी को नदी किनारे देखा, तो इन्हीं वाहनों में शामिल एक कार में सवार युवक बिना किसी देरी के सीधी खाई में दौड़ पड़ा और दिव्यांशी को कंधे में अन्य लोगों की मदद से ऊपर ले आया।

बताया जा रहा है,राजमार्ग की हालत बहुत खराब है, जिस कारण वाहन चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here