Home उत्तराखंड गढ़वाल ब्रेकिंग: चंड़ीगढ़ से गाँव आये कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत, परिजनों...

गढ़वाल ब्रेकिंग: चंड़ीगढ़ से गाँव आये कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत, परिजनों ने किया शव लेने से इंकार

चंडीगढ़ से देवप्रयाग आए कोरोना संक्रमित युवक की कोविड अस्पताल नरेंद्रनगर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। युवक ने अपनी बीमारी की बात छिपाते हुए पूजा-पाठ के लिए गांव आने की बात कही थी। युवक की कोरोना से मौत की बात सामने आते ही सीएचसी में मौजूद उसके परिजन भाग निकले। ऐसे में पुलिस प्रशासन को युवक के अंतिम संस्कार के लिए आगे आना पड़ा। देवप्रयाग क्षेत्र के पृथुधार निवासी 32 वर्षीय युवक की सोमवार को कोरोना के चलते मौत हो गई। युवक बीती 14 सितंबर को चंडीगढ़ से अपने गांव आया था। युवक को होम क्वारंटाइन किया गया। इस बीच उसकी तबीयत बिगड़ने पर आशा कार्यकर्ता ने सीएचसी बागी में इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें: पौड़ी गढ़वाल से दुखद खबर: नदी में डूबने से 19 साल के युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि जब युवक की कोरोना जांच की रिपोर्ट मंगवाई गई तो वह पॉजिटिव पाया गया। युवक को तत्काल कोविड अस्पताल नरेंद्रनगर रवाना कर दिया गया, मगर रास्ते में हृदयगति रुकने से उसकी मौत हो गई। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि कोविड के नियमानुसार शव को रासायनिक तरीके से संक्रमण मुक्त किया गया, बावजूद इसके परिजन शव लेने को राजी नहीं हुए और चले गए। इस पर अंतिम संस्कार के लिए शव पुलिस को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: खेलते खेलते नहर में गिरा 5 साल का मासूम, बुझ गया घर का इकलौता चिराग


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here