Home उत्तराखंड उत्तराखंड: स्टेट जीएसटी ने छापेमारी में डेढ़ करोड़ की कर चोरी पकड़ी

उत्तराखंड: स्टेट जीएसटी ने छापेमारी में डेढ़ करोड़ की कर चोरी पकड़ी

जीएसटी की अदायगी में कर चोरी थमने का नाम नहीं ले रही। स्टेट जीएसटी की टीम ने एक फैक्ट्री व ठेकेदार के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी। स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआइबी) की टीम ने हर्रावाला स्थित फैक्ट्री नुवूड इंडस्ट्री पर छापा मारा। जांच में पाया गया कि फैक्ट्री संचालक ने पूरा कर जमा नहीं किया है। वहीं, ऐसे आइटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का लाभ लिया है, जो अनुमन्य नहीं है।

वहीं, भाड़े पर रिवर्स चार्ज की अदायगी भी नहीं की गई। स्टेट जीएसटी के उपायुक्त यशपाल सिंह के अनुसार, माल मंगाने या भेजने में यदि भाड़े पर ट्रांसपोर्टर ने कर अदा नहीं किया है तो कर अदा करने का दायित्व भाड़ा चुकाने या माल भेजने/प्राप्त करने वाले व्यक्ति का होता है। जिसे रिवर्स चार्ज पर कर अदायगी कहा जाता है। इस मामले में यह जानकारी मिली कि फैक्ट्री संचालक ने पूरे भाड़े पर कर अदायगी नहीं की। वहीं, दूसरे प्रकरण में ठेकेदार आरबी गुरुनाम के प्रतिष्ठान पर की गई छापेमारी में गलत ढंग से आइटीसी का लाभ लेने की बात पता चली।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here