Home उत्तराखंड उत्तराखंड: देवदूत बनी SDRF… नदी में डूब रहे पांच युवकों को रेस्क्यू...

उत्तराखंड: देवदूत बनी SDRF… नदी में डूब रहे पांच युवकों को रेस्क्यू कर बचाई जान

चीला शक्ति नहर में डूबते युवकों के लिए देवदूत बनी SDRF, रेस्क्यू कर बचाई जान. SDRF ने युवकों को डूबने से बचाया. SDRF उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चीला शक्ति नहर में एक युवक की बहने की सूचना पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था कि तभी सर्चिंग के दौरान त्रिवेणी घाट के पास SDRF टीम द्वारा 04 युवकों को नदी में डूबता हुआ देख तुरन्त चारों को रेस्क्यू कर डूबने से बचाया गया। युवकों ने बताया कि उनका एक अन्य साथी अभिषेक नही मिल रहा जो सम्भवतः डूब गया है, जिसकी तलाश SDRF के विशेषज्ञ डीप डाइवर्स द्वारा की गयी और अभिषेक  को SDRF के डीप डाइवर सुमित नेगी द्वारा 15 से 20 फीट गहराई में जाकर बरामद किया गया ।

रेस्क्यू किये गए युवकों का विवरण

1) शिवा उम्र 20 पुत्र श्री मोहनलाल नागलोई,

2) विशाल उम्र 21 पुत्र श्री सुनील कुमार नागलोई ,

3) प्रतीक उम्र 20 पुत्र श्री प्रवीण कुमार दिल्ली कैंट ,

4) शिवम उम्र 20 पुत्र श्री प्रेमचंद नागलोई

5) अभिषेक उम्र 20 वर्ष

SDRF रेस्क्यू टीम का विवरण

1)हेड कांस्टेबल

2) अर्जुन सिंह,

3) किशोर कुमार,

4) प्रकाश मेहता,

5) सुमित नेगी,

6) रविन्द्र सिंह


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here