Home उत्तराखंड उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का कारनामा, उत्तरपुस्तिका में मिले 91 नंबर और...

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का कारनामा, उत्तरपुस्तिका में मिले 91 नंबर और मार्कशीट में हो गए 57

 

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा दसवीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आये है. आरटीआई से हुए खुलासे में जो कुछ भी निकलकर सामने आया है वो वाकई में चौंकाने वाला है. आरटीआई से पता लगा है कि जनपद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा को हिन्दी की उत्तरपुस्तिका में 91 नम्बर दिए गये हैं जबकि परिषद ने अंकतालिका में 57 नम्बर अंकित किये हैं.

यह भी पढ़ें:  उत्तराखण्ड: सास और दामाद के बीच अवैध संबंध, बेटी की कहानी सुनकर सन्न रह गयी पुलिस

छात्रा के पिता ने आरटीआई में उक्त मामले को लेकर जानकारी मांगी थी. जिससे परिषद की बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ.
बड़कोट के रहने वाले रविन्द्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जून में उनकी बेटी वर्षा रावत ने दसवीं बोर्ड का पेपर दिया था. उन्होंने बताया कि जैसे ही परीक्षा परिणाम सामने आये तो वो चौंक गये. उन्होंने बताया कि मार्कशीट में उनकी बेटी के 57 नंबर दर्शाए गये हैं. जिस पर छात्रा सहित शिक्षिकाओं को भी विश्वास नहीं हुआ. मार्कशीट में कम नंबर अंकित होने से छात्रा के पांच विषयों में कुल 73.2 प्रतिशत अंक आये. जिससे कई ज्यादा की उम्मीद वर्षा को थी. जिसके बाद वर्षा के पिता रविन्द्र रावत ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद से आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी.
जब सूचना के अधिकार के तहत जवाब आया तो वो चौंकाने वाला था. आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में वर्षा को हिन्दी विषय की उत्तरपुस्तिका में 91 नम्बर दिए गए थे और अंकतालिका में मात्र 57 नम्बर ही दर्शाए गए थे. जिसके कारण उसके प्रतिशत में गिरावट आई. सूचना सामने आने के बाद रविन्द्र रावत ने कहा है कि अब परिषद दोबारा अंकतालिक में नम्बर जोड़ने की बात कह रहा है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here