Home उत्तराखंड रणबीर के साथ एनिमल में नजर आयी रुद्रप्रयाग की तृप्ति डिमरी बनी...

रणबीर के साथ एनिमल में नजर आयी रुद्रप्रयाग की तृप्ति डिमरी बनी नेशनल क्रश… 7 लाख से बढ़कर 2.7 मिलियन हुए फॉलोअर्स

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) छाई हुई है। फिल्म ने हफ्ते भर में 360 करोड़ का जबरदस्त आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साउथ निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स नजर आ रहे हैं, जिनमें अनिल कपूर बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी शामिल हैं। फिल्म में ‘कला’ और ‘बुलबुल’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकीं तृप्ति डिमरी ने फिल्म में रणबीर के साथ कई बोल्ड सीन दिए हैं। इस फिल्म से रातों-रात तृप्ति अपनी जबरदस्त पहचान बनाने के साथ-साथ नेशनल क्रश बन चुकी हैं।

हालांकि, इससे पहले यह खिताब रश्मिका मंदाना के नाम था, जो उनको 2020 में मिला था। अब ये खिताब तृप्ति के नाम हो चुका है, लेकिन इन दोनों एक्ट्रेसेस पहले नेशनल क्रश का यह खिताब कई एक्ट्रेसेस को मिल चुका है। ‘एनिमल’ से तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि कुछ ही दिन में इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के फॉलोअर्स की संख्या 320 प्रतिशत बढ़ गई है. पिछले चार हफ्तों में, तृप्ति डिमरी ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या में 2.7 मिलियन से अधिक का इजाफा हुआ है. आपको जानकर हैरानी होगी कि Animal रिलीज होने से एक महीने पहले इंस्टाग्राम पर तृप्ति के सिर्फ 600,000 फॉलोअर्स थे, लेकिन अब खबर लिखे जाने तक प्लेटफॉर्म पर उनके 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं.

‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ तृप्ति का इंटीमेट सीन फिल्म की रिलीज के बाद से ही फिल्मी गलियारों के अलावा फैंस के बीच गॉसिप की वजह बनी हुई है. हाल ही में ईटाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ”एनिमल’ के सीन्स से अधिक, ‘बुलबुल’ में मैंने जो रेप सीन किया था, वो एक इंसान के तौर पर मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था, मैं एक एक्टर के रूप में नहीं कहूंगी. एक व्यक्ति के रूप में, वह वो अधिक चुनौतीपूर्ण था क्योंकि आप…आप बस हार मान रहे हैं, और हार मानना ​​कुछ करने के लिए साहस जुटाने से भी अधिक कठिन है.’

तृप्ति डिमरी मूल रूप से रुद्रप्रयाग के छोटे से गांव ‘नाग’ की रहने वाली हैं. इनका जन्म 23 फरवरी 1994 को उत्तराखंड, भारत में हुआ था और 2023 में ये 29 वर्ष की हो चुकी हैं.  ये कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं जैसे की कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज इस फिल्म को 2017 में किया था, इस फिल्म से इन्होंने शुरुआत की थी इसके बाद ये लैला मजनू (2018), बुलबुल (2020), काला (2022). तृप्ति डिमरी अपने माता-पिता के साथ वर्तमान में मुंबई में रहती हैं इनकी माता का नाम मीनाक्षी डिमरी है जो की एक हाउसवाइफ है, इनके पिता का नाम दिनेश प्रसाद डिमरी है जो कि एयर इंडिया में काम करते हैं. इसके अलावा इनका एक भाई भी है जिसका नाम Ashutosh Dimri और उनकी बड़ी बहन जिसका नाम Kriti Papne हैं इनकी शादी हो चुकी है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here