Home उत्तराखंड नागालैंड में उत्तराखंड के रुदप्रयाग जिले का एक और लाल शहीद, आखिर...

नागालैंड में उत्तराखंड के रुदप्रयाग जिले का एक और लाल शहीद, आखिर कब लेंगे हम इनकी शहादत का बदला

इन दिनों हर दिन देवभूमि में एक अजीब सा मंजर छाया हुआ है पता नहीं उत्तराखंड को किसकी नजर लग गयी है क्यूंकि हर दिन उत्तराखंड का एक लाल देश के लिए बॉर्डर पर शहीद हो रहा है। एक और दुखभरी खबर अब भारत के नॉर्थईस्ट से उत्तराखंड के लिए आयी है जहाँ रुद्रप्रयाग जिले में अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बाड़व गांव के रहने वाले हवलदार फते सिंह शहीद हो गये हैं।

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को नगा विद्रोहियों ने नागालैंड के मोन जिले के अबोई के पास हमला बोल दिया, जिसमें रुद्रप्रयाग जिले के निवासी हवलदार फते सिंह शहीद हो गये हैं इस हमले में हवलदार फते सिंह के साथ एक और जवान शहीद हो गया है और इसके अलावा चार अन्य जवान भी घायल हो गये हैं। असम राइफल्स के महानिरीक्षक के पीआरओ ने बताया कि 6 जवानों की टीम पर रविवार को संदिग्ध हमलावरों ने हमला कर दिया और फिर काफी देर तक चले इस संघर्ष मे हमलावरों की लगातार चल रही गोलीबारी से 4 चार जवान घायल हो गये और दो जवान देश के लिये शहीद हो गये हैं।

जैसे ही हवलदार फते सिंह के शहीद होने की खबर उनके घरवालों को दी गयी सारे घर में मातम मच गया है, घर के अलावा गाँव के और आसपास के लोगों को फते सिंह के शहीद होने की खबर मिल रही हैं उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है। आपको बता दें कि अभी 3 दिन पहले ही रुद्रप्रयाग जिले के ही कबिल्ठा गाँव के मानवेन्द्र सिंह शहीद हो गये थे और उससे पहले 2 दिन पहले ऋषिकेश के विकास गुरंग भी देश के लिए शहीद हो गये थे। आखिर कब तक पूरा देश और उत्तराखंड अपने जवानों की शहादत पर ऐसे ही हाथ पर हाथ धरे बैठा रहेगा।

 

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here