Home उत्तराखंड प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तराखंड को देंगे 36.26 करोड़ की नौ योजनाओं की...

प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तराखंड को देंगे 36.26 करोड़ की नौ योजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 25 फरवरी को उत्तराखंड को स्वास्थ्य क्षेत्र में नौ योजनाओं की सौगात देंगे। वे वर्चुअल माध्यम से 36.26 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पांच जिलों में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट और हरिद्वार में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे। जबकि उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में ट्रांजिट हॉस्टल और रुद्रपुर में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा।

वहीँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को काशीपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 10.7 करोड़ की अनुमानित लागत से काशीपुर प्लेटफार्म पर वाटर कूलर भी लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को देहरादून में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री राजकोट से वर्चुअल माध्यम से स्वास्थ्य योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here