Home उत्तराखंड नए साल पर उत्तराखंड आने वाले सैलानियों के लिए GMVN ने दिया...

नए साल पर उत्तराखंड आने वाले सैलानियों के लिए GMVN ने दिया ये ऑफर, गेस्ट हाउस में रुकने पर होगा ये फायदा

उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने पर्यटकों को आकर्षक पैकेज दिया है। अब निगम के गेस्ट हाउस में ठहरने वाले पर्यटकों को रूम किराये पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। न्यू ईयर मनाने के लिए उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को निगम के इस पैकेज का लाभ मिलेगा।

चारधाम यात्रा सीजन में इस बार जीएमवीएन ने गेस्ट हाउसों से 50 करोड़ का कारोबार किया है। इसमें निगम को 15 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है। पिछले साल तक निगम का शुद्ध लाभ चार से पांच करोड़ था। इस बार चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड बनने के साथ ही जीएमवीएन को भी अच्छी कमाई हुई है।

जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि न्यू ईयर और क्रिसमस मनाने के लिए दूसरे राज्यों के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए निगम ने छूट देने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here