Home उत्तराखंड उत्तराखंड: शव लेने नहीं आया कोई भी रिश्तेदार, पुलिस ने किया अंतिम...

उत्तराखंड: शव लेने नहीं आया कोई भी रिश्तेदार, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

19 अप्रैल को कोसी नदी में एक शव मिला था, जिसको लेकर काफी खोजबीन के बाद भी उनके अपने नहीं आ सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 72 घंटे के लिए पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया था। काफी प्रयासों के बाद भी कोई शव को लेने नहीं आया। ऐसे में पुलिस ने मानवता का धर्म निभाते हुए मृतक का नियमानुसार अंतिम संस्कार किया।

यह भी पढ़िए: PGI में दिल के छेद का इलाज करा रही बच्ची कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर क्वारंटाइन

यूपी-उत्तराखंड बार्डर के पास कोसी नदी किनारे खेत पर जा रहे कुछ लोगों ने एक अधेड़ का शव तैरता देखा था। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। अधेड़ के शव को कोसी नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा। काफी खोजने के बाद भी कोई शव लेने नहीं आया। उसके बाद पुलिस ने ही इस शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

यह भी पढ़िए: टिहरी: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here