Home उत्तराखंड उत्तराखंड इलेक्शन: दिल्ली में बीजेपी आलाकमान की बैठक आज… जल्द प्रत्याशी होंगे...

उत्तराखंड इलेक्शन: दिल्ली में बीजेपी आलाकमान की बैठक आज… जल्द प्रत्याशी होंगे घोषित

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों का ऐलान बुधवार देर रात या गुरुवार तक कर सकती है। बुधवार यानी आज 19 जनवरी को दिल्ली में केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में उत्तराखंड से भेजे गए नामों के पैनल पर मंथन होगा। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश महासचिव संगठन अजय कुमार भी शामिल होंगे।

बड़ी खबर:-… प्रदेश में आज फिर हुआ कोरोना विस्फोट…इतने नये मामले आये सामने

प्रदेश अध्यक्ष कौशिक के मुताबिक, पार्टी के कोर ग्रुप और चुनाव समिति में विचार-विमर्श के बाद राज्य की ओर से सभी 70 विधानसभा सीटों पर पैनल बनाकर केंद्रीय संगठन को भेजा गया है। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा में करीब 50 नामों पर सहमति बन गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक, सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए नामों के पैनल तैयार कर लिए गए हैं। ज्यादातर सीटों पर दो व तीन नाम हैं। कुछेक सीटों पर एक-एक नाम भी है। केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए पैनल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में एक बैठक हो भी चुकी है। इस बैठक में पैनल में भेजे गए नामों के कद और उनके जिताऊ होने की संभावना पर गंभीरता से विचार किया गया।

अब पहाड़ का बुरांश देगा कोरोना को मात… वैज्ञानिकों के हाथ लगी ये बड़ी सफलता

बुधवार को सुबह केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में उत्तराखंड से भेजे गए नामों पर विधानसभा वार चर्चा होगी। बकौल कौशिक, कोई जरूरी नहीं कि पार्टी चरणों में प्रत्याशियों की सूची जारी करे। उनके मुताबिक, पार्टी सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ भी प्रत्याशी घोषित कर सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बुधवार को केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। मैं बैठक में भाग लूंगा। प्रदेश चुनाव समिति ने विचार-विमर्श करके नामों का पैनल भेज दिया है। बैठक में प्रदेश से भेजे गए नामों पर विचार विमर्श होगा। चुनाव लड़ने के लिए कई नाम सामने आए हैं। हमने उन्हें केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष प्रस्तावित किया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here