Home उत्तराखंड उत्तराखंड में यहां जैसे ही मस्जिद तोड़ने का हुआ ऐलान तो फिर...

उत्तराखंड में यहां जैसे ही मस्जिद तोड़ने का हुआ ऐलान तो फिर सड़क पर इस तरह हुआ महासंग्राम

बताया जा रहा है की उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्वालापुर मे अतिक्रमण अभियान के दौरान जब जेसीबी मस्जिद के सामने पहुंची तो किसी असामाजिक तत्व ने मस्जिद के माइक मे ऐलान कर दिया की मस्जिद को तोडना शुरू कर दिया है। यह सुनकर आसपास के लोग मस्जिद मे आने लगे। देखते ही देखते हजारों की संख्या मे भीड़ जमा होने लगी, जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ पॉवं फूल गए और उन्होंने तुरंत ज्वालापुर कोतवाली को सूचना दी, जिससे भीड़ पर नियंत्रण पाया जा सके। हालांकि बाद मे मस्जिद प्रबंधक ने दोबारा माइक पर एलान कर मस्जिद तोड़ने की बात को अफवाह बोलकर लोगों को घर वापस जाने की सलाह दी। इस दौरान एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के लिए आपको बता दें की बुधवार को हरिद्वार के ज्वालापुर मे अतिक्रमण अभियान चल रहा था, इस दौरान किसी ने प्रशासन को सुचना दी की कुछ अवैध निर्माण नहीं तोड़े गए है। जिसे नापने के लिए जब पीडब्ल्यूडी की टीम वहाँ पर गयी तो उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह भी जेसीबी लेकर वहाँ पहुँच गए। जहाँ उन्होंने मस्जिद से सटकर बने शौचालय को तोड़ने के लिए जेसीबी चलाई। लेकिन जैसे ही जेसीबी ने शौचालय को तोड़ना शुरू किया तो इतने मे किसी असामजिक तत्व ने मस्जिद के माइक मे एलान कर दिया की मस्जिद को तोडना सुरु कर दिया है, इतने मे ही हजारो की संख्या मे भीड़ मस्जिद के सामने जमा हो गयी। भीड़ को देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ पॉवं फूल गए और उन्होंने ज्वालापुर कोतवाली को तुरंत सुचना दी।

मामले को गंभीरता को देखते हुए मस्जिद प्रबंधक अब्दुल समद अंसारी ने दोबारा एलान कर मस्जिद तोड़ने की बात को अफवाह बताते हुए भीड़ को शांत कार्य और घर वापस जाने को कहा, हालाँकि मस्जिद प्रबंधक के एलान के बाद भीड़ कम हुई लेकिन दूर दराज से मस्जिद को देखने के लिए लोगों का आना जारी रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here