Home उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर बैठे किया मतदान…...

लोकसभा चुनाव के लिए बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर बैठे किया मतदान… 12 हजार से ज्यादा देंगे वोट

लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें वो मतदाता मतदान कर सकेंगे, जो 85 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं या दिव्यांग हैं। शुक्रवार को जनपद देहरादून के अंतर्गत 01-टिहरी गढ़वाल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की सात विधानसभाओं एवं 05-हरिद्वार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की तीन विधानसभाओं में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने डाक मतपत्र से घर पर ही मतदान कर लोकतंत्र में आहुति दी।

त्तराखंड के 12 हजार 892 बुजुर्ग और दिव्यांग इस बार लोकसभा चुनाव में घर से मतदान कर रहे हैं। इस मतदान की पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयोग का दावा है कि पूरी वीडियोग्राफी के साथ पोलिंग पार्टियां मतदान करा रही हैं। प्रदेश में कुल 65,160 वृद्ध मतदाता हैं, जिनकी आयु 85 साल से अधिक है। वृद्ध मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से ही वोट करने की सुविधा का निर्णय चुनाव आयोग ने लिया था। इसके लिए प्रदेशभर से अभी तक 9,993 वृद्ध मतदाताओं के आवेदन मिले हैं।

इन सभी वृद्ध मतदाताओं को घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य में 80,335 दिव्यांग मतदाता चिह्नत हैं, जिनमें से 2899 ने घर से वोट करने के लिए आवेदन किया है। इस चुनाव की पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयोग का कहना है कि उनकी पूरी टीम घर पर वोट डलवाने जा रही है। इस मतदान की पूरी वीडियोग्राफी भी की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here