Home पौड़ी शहीद कमांडो अमित अंथवाल को सीएम ने दिया कंधा, वीर शहीद अमर...

शहीद कमांडो अमित अंथवाल को सीएम ने दिया कंधा, वीर शहीद अमर रहे…

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए उत्तराखंड के दो जवान रुद्रप्रयाग के देवेंद्र सिंह और पौड़ी गढ़वाल के अमित अंथवाल शहीद हो गए थे. जिनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया। शहीदों को अंतिम सलामी देने सीएम उनके गांव पहुंचे।

यह भी पढें: रुद्रप्रयाग में तिनसोली गाँव और पौड़ी में कल्जीखाल का लाल देश के लिए शहीद, घर में मचा कोहराम

सीएम ने पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक, कोला गांव निवासी अमित अंथवाल के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और अंतिम सलामी दी। इस दौरान सांसद तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे। इससे पहले सीएम रुद्रप्रयाग के जवान देवेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। बता दें कि शहीद अमित की 2019 में सगाई हुई थी और अक्टूबर में शादी थी…वो सेहरा बांधने वाले थे लेकिन तिरंगे में लिपटे पहुंचे।

यह भी पढें: दून अस्पताल के खाने में 25-25 रोटियां खा रहे जमाती, अंडे और बिरयानी नहीं मिलने पर हंगामा

अमित दो बहनें के इकलौते भाई थे। पैराशूटर कमाड़ो थे। मुख्यमंत्री ने दोनों जवानों की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से शहीदों की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की. उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here