Home उत्तराखंड केदारनाथ यात्रा: भारी बारिश के चलते रोकी गई यात्रा फिर हुई सुचारु,...

केदारनाथ यात्रा: भारी बारिश के चलते रोकी गई यात्रा फिर हुई सुचारु, पांच हजार से अधिक यात्री रवाना

उत्तराखंड में पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग की ओर से संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कों और राजमार्ग के अवरुद्ध होने की आशंका भी जताई गई है। मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीँ रविवार को भारी बारिश के चलते रोकी गई केदारनाथ यात्रा सोमवार को सुचारु कर दी गई। जिसके बाद तीन हजार के अधिक यात्रियों को केदारनाथ धाम रवाना किया गया। वहीं केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी बारिश के चलते यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया था। जिन्‍हें उनके गंतव्‍य के लिए रवाना कर दिया गया। बता दें कि रविवार सुबह केदारनाथ धाम समेत पूरे जिले में घने बादल छाए हुए थे। लेकिन लगभग ग्यारह बजे बाद जोरदार बारिश शुरू हो गई। मुख्यालय सहित जनपद के सभी स्थानों पर जोरदार बारिश हुई। केदारनाथ धाम, पैदल मार्ग, गौरीकुंड व सोनप्रयाग में भी तेज बारिश हुई।

जिससे केदारनाथ पैदल मार्ग पर प्राकृतिक झरनों व गदेरों में पानी उफान पर बहने लगा। इसे देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित पड़ावों पर रोक दिया गया, जबकि 11 बजे बाद गौरीकुंड व सोनप्रयाग से केदारनाथ जाने पर रोक लगा दी गई। बारिश के चलते गौरीकुंड में सन्नाटा पसर गया, पानी मुख्य मार्ग पर बहने लगा। केदारनाथ पैदल मार्ग पर छौड़ी गदेरे में पानी उफान पर आने से यात्रियों की आवाजाही बंद हो गई। सभी यात्रियों को पुलिस प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की। वहीं पांच हजार यात्रियों को सोनप्रयाग, सीतापुर, गौरीकुंड, लिनचोली समेत विभिन्न यात्रा पड़ावों पर सुरक्षित स्थानों पर रोका गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here