Home उत्तराखंड “चैता की चैत्वाली” के बाद आया, उत्तराखंड के सुर सागर अमित सागर...

“चैता की चैत्वाली” के बाद आया, उत्तराखंड के सुर सागर अमित सागर का एक और धूम मचाने वाला गाना।

जी हाँ “चैता की चैत्वाली” गढ़वाली गाने से सबके दिलों मे अपनी छाप छोड़ने वाले, उत्तराखंड के सुर सागर अमित सागर एक और गढ़वाली गाना लेकर अपने प्रशंसको के बीच आये हैं।

इस गाने के बोल हैं “हे धना…तेरी नौ की माला…मीन गलु परियाली..”। जिसे अमित सागर जी ने ही गया और डायरेक्ट किया हैं और सुर सागर स्टूडियो श्रीनगर से रिकॉर्ड किया हैं। इस गढ़वाली गाने मे भी “चैता की चैत्वाली” की तरह उत्तराखंड के वाद्य यंत्र ढोल, दमाऊ की भी सुन्दर मिक्सिंग सुनने को मिलेगी।

‘चैता की चैत्वाली” से जनता के बीच पॉपुलर हुए गायक अमित सागर श्रीनगर गढ़वाल से हैं। यूट्यूब और जनता के बीच, चैत्वाली जागर के पॉपुलर होने के कारण उन्हें दुनिया के मशहूर म्यूजिक बैंक कॉलोनियल कजिंस के साथ काम करने का मौका मिला है जिसके सदस्य मशहूर गायक लेजली लुईस हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे ‘चैता की चैत्वाली’ यू्-ट्यूब पर सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गढ़वाली ऑडियो गीत भी हैं, जो आज कल शादी-ब्याह, स्कूलों की पार्टियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जान बन गया हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here