Home उत्तराखंड केदारनाथ मूवी: रियल लाइफ में भी मंसूर मुक्कू को छोड़ चला गया,...

केदारनाथ मूवी: रियल लाइफ में भी मंसूर मुक्कू को छोड़ चला गया, केदारघाटी में बसी हैं कई यादें

दुनियांभर में करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र केदारनाथ में साल 2013 में आई आपदा पर एक फिल्म बनी थी जिसका नाम था ‘केदारनाथ और यह एक ‘ प्रेम कहानी पर आधारित रही। इस फिल्म में मंसूर (सुशांत सिंह राजपूत) और मुक्कू(सारा अली) की प्रेम कहानी को दिखाया गया था। यह फिल्म ख़ासा विवादों में रही थी जब आरोप लगा था कि हिन्दुओं की आस्था के केंद्र केदारनाथ में किसी प्रेम कहानी का बनना गलत है और फिल्म में कुछ विवादित सीन भी थे। दूसरा विवाद फिल्म के साथ यह जुड़ा था कि इसमें लव जेहाद को दिखाया गया है और जानबूझकर सुशांत के किरदार मंसूर को दूसरे धर्म का दिखाया गया है।

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: दो हफ्ते में बाजार में उपलब्ध होगी कोरोना वायरस की दवा, पतंजलि ने किया है ये दावा

फिल्म की अंतिम कहानी यह है कि इसका हीरो मंसूर केदारनाथ आपदा में लोगों और अपनी प्रेमिका को तो बचा लेता है पर खुद आपदा की चपेट में आ जाता है और उसकी मौत हो जाती है। फिल्म के टीजर जारी होने के बाद विरोध के स्वर और तेज हो गए थे और फिर फिल्म को बैन करने की मांग भी उठने लगी थी। जिसके बाद इस फिल्म का प्रदर्शन उत्तराखंड में कहीं भी नहीं हो पाया था। अब रियल लाइफ में भी मंसूर यानी सुशांत सिंह राजपूत इस दुनियां को अलविदा कह चुके हैं और अब रह गयी है तो सिर्फ उनकी यादें। बात अगर उत्तराखंड की करैं तो इस फिल्म के दौरान इसके अधिकाँश हिस्सों की शूटिंग केदारनाथ, त्रियुगीनारायण, चोपता, सोनप्रयाग में की गयी थी। फिल्म के दौरान बड़ी संख्या में केदारघाटी के लोग भी इससे जुड़े हुए थे और तमाम लोगों को रोजगार भी मिला हुआ था।

यह भी पढ़िये: भारतीय सेना में उत्तराखंड का रुतबा… 3 दोस्त 11 साल से रहे एक साथ अब बने आर्मी ऑफिसर

सुशांत सिंह राजपूत एक अच्छे और होनहार कलाकार थे। पढ़ाई में भी वह भौतिक विज्ञान (Physics) में नैशनल ओलंपियाड रह चुके हैं और इंजीनियरिंग की पढ़ाई को छोड़कर वो बॉलीवुड में छा गए थे।  उनका यूं असमय चले जाना फिल्म जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। उनके फिल्मी जीवन में केदारनाथ फिल्म का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उत्तराखंड की धरती से उनका लगाव स्वाभाविक रहा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। सीएम ने कहा सुशांत ने अपनी अभिनय क्षमता से फिल्म जगत में एक मुकाम हासिल किया। उन्होंने उत्तराखंड में भी शूटिंग की थी।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: 10 साल की मासूम संध्या को सांप ने काटा, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here