Home उत्तराखंड कहीं फिर से कोरोना की आहट तो नहीं, अटल उत्कृष्ट विद्यालय में...

कहीं फिर से कोरोना की आहट तो नहीं, अटल उत्कृष्ट विद्यालय में संक्रमण, 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव

अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज के नौ छात्र छात्राओं सहित 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद सभी कोरोना संक्रमितों को होम आईसोलेट कर दिया गया है। जिले में कोरोना की दस्तक से लोगों में हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए इंटर कॉलेज सलौंज में 12 से ज्यादा छात्र छात्राओं को तेज बुखार और सर्दी जुखाम के चलते छुट्टी दे दी गई थी। शुरुआती दौर में इन लक्षणों को वायरल समझा रहा था। लेकिन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से क्षेत्र में डर का माहौल है। अभिभावकों और शिक्षकों ने कुछ दिन तक स्कूल को बंद करने और शिक्षकों के साथ साथ सभी बच्चों की कोरोना जाँच की मांग की है।

नौ स्कूली छात्र छात्राओं और राजकीय उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर के सात लोगो के कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही लोगो को होम आइसोलेशन की सलाह दी है। दो विद्यालयों में 42 बच्चे वायरल से ग्रसित मिले हैं। इनमें से 14 बच्चे गंभीर मिले जिन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई है। स्कूल प्रबंधन की सूचना पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जीआईसी सलौज और हाईस्कूल सोमेश्वर पहुंची। इस दौरान जीआईसी सलौज में 70 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। इनमें से 24 बच्चे सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित मिले जिनकी हालत गंभीर थी।

हाईस्कूल में हुए 80 बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में 14 बच्चे गंभीर बीमार मिले। डॉ. आनंद तिवारी ने बताया कि इन बच्चों में सर्दी, जुकाम, बुखार के गंभीर लक्षण मिले। ऐसे में स्कूल प्रबंधन को गंभीर बच्चों को घर पर ही आराम कराने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि चिंता की बात नहीं है। यदि बच्चे कुछ समय घर पर रहकर आराम करें तो वे जल्द स्वस्थ होंगे। उन्हें दवा दी गई है। विभागीय टीम समय-समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। उनके साथ डॉ. अक्षय भी बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here