Home उत्तराखंड उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट का दिखने लगा असर, अगले 4 महीने में 30...

उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट का दिखने लगा असर, अगले 4 महीने में 30 हजार करोड़ का निवेश होगा

पिछले महीने उत्तराखंड में पहली बार उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था जिसमें भारत के साथ-साथ विदेशों से भी आये निवेशकों ने हिस्सा लिया था और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस आयोजन का उद्घाटन करने देहरादून आये हुए थे। 2 दिनों तक चले इस इन्वेस्टर समिट उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी सौगातें लेकर आया था क्यूंकि हर कोई निवेशक यहाँ निवेश करने के लिए बड़ा उत्सुक था और अब ये बात बहुत ही जल्द धरातल पर होती हुई दिखने वाली है। उत्तराखंड में अगले चार माह के भीतर 30 हजार करोड़ की औद्योगिक इकाइयां लगनी शुरू हो जाएंगी जिसके लिए मुख्यमंत्री ने 100 से अधिक उद्यमियों के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

इन औद्योगिक इकाइयों की 31 मार्च तक प्रक्रिया पूरी कर प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की समय सीमा तय कर दी गयी है। निवेशकों की ओर से भी तय डेडलाइन को लेकर सहमति मिलने के बाद उद्योग विभाग इंडस्ट्रियल लैंड बैंक से उद्यमियों को 17 सौ एकड़ भूमि बहुत जल्द देने वाला है। इसके अलावा पहले से स्थापित उद्योगों के लिए आए प्रस्तावों में चार हजार करोड़ के निवेश से मौजूदा इकाइयों को तय समय सीमा में विस्तारित करने को मंजूरी मिल गयी है। सरकार की इसके पीछे कोशिश यह है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कुल 30 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतार जा सके।

आपको बता दें पिछले माह हुए इन्वेस्टर समिट में सवा लाख करोड़ के एमओयू में से जल्द स्थापित होने वाले उद्यमों को चिन्हित  कर लिया गया इनमें 100 से ज्यादा निवेश प्रस्ताव ऐसे पाए गए, जिन्हें तुरंत भूमि मुहैया करवाकर धरातल पर उतारा जा सकता है। जिसके बाद उद्योग विभाग ने ऐसे प्रस्तावों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया था इन निवेशों को जमीन पर उतारने के लिए गठित टीम को निर्देश दिए  गए हैं कि क्रियांवयन में जो भी बाधाएं आ रहीं हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए और हर हाल में 31 मार्च तक उद्यम स्थापित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here