Home उत्तराखंड उत्तराखंड: अंतिम संस्कार से पहले अचानक ‘जिंदा’ हो गई 102 साल की...

उत्तराखंड: अंतिम संस्कार से पहले अचानक ‘जिंदा’ हो गई 102 साल की ‘मृत’ वृद्धा, चाट खाने की मांग

उत्तराखंड के रुड़की के नारसन कस्बे में बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल ही रही थीं कि अचानक शरीर में हरकत देख सब हैरत में पड़ गए। किसी को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब उन्होंने आंखें खोलीं तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ये घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। नारसन खुर्द निवासी विनोद की माता ज्ञान देवी (102) कुछ समय से बीमार चल रही थी। मंगलवार सुबह अचानक बुजुर्ग महिला मूर्छित हो गई। आनन-फानन परिजनों ने डॉक्टर को बुलाकर बुजुर्ग की जांच करवाई। डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। इस खबर के बाद परिजनों के साथ ही मोहल्ले में मातम छा गया। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: देवभूमि की सोनाली बिष्ट बनी वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर, भाई सेना में है कैप्टन

परिजनों ने माता की मृत्यु की खबर रिश्तेदारों को भी दे दी। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग घर पर जमा हो गए। लोगों ने महिला के अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाने ही वाले थे कि अचानक उनके शरीर में कुछ हरकत महसूस हुई। जब उन्हें जोर से हिलाया डुलाया गया तो उन्होंने आंखें खोल दी। उनके होश में आते ही जहां कुछ देर पहले चीख पुकार मची हुई थी वहां खुशी का माहौल बन गया। विनोद का कहना है कि उनकी माता परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव में सबसे बुजुर्ग महिला हैं। उनके जीवित होने पर पूरा गांव खुशी मना रहा है। जिंदा होने के बाद जब परिवार वालों ने उनसे खाने के लिए पूछा की आपको रसगुल्ले खाने हैं किसी ने पूछा कि चाट खाओगी तो उन्होंने चाट खाने के लिए हां कर दी, जिसके बाद महिला को गुरुकुल से चाट लाकर खिलाई गई, जिसके बाद महिला पहले की तरह बातें करने लगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here