Home उत्तराखंड आर्मी ट्रेनिंग के दौरान पहाड़ के लाल रिक्रूट देवेन्द्र की मौत, अंतिम...

आर्मी ट्रेनिंग के दौरान पहाड़ के लाल रिक्रूट देवेन्द्र की मौत, अंतिम यात्रा में उमड़ पड़ा पूरा जन सैलाब

उत्तराखंड के एक और वीर जवान रिक्रूट की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गयी है। मूल रूप से नैनीताल के धारी ब्लॉक के ग्राम बबियाड़ निवासी देवेंद्र सिंह सम्मल दो‌ माह पहले ही भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। इन दिनों उनका अल्मोड़ा जिले के रानीखेत स्थित कुमाऊं रेजिमेंट केन्द्र में प्रशिक्षण चल रहा था। शनिवार को तैराकी के प्रशिक्षण के दौरान देवेन्द्र की स्विमिंग पूल में डूबने से उसकी मौत हो गई थी। देवेन्द्र की असामयिक मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया था।

एक साल पहले ही देवेन्द्र के पिता शिवराज सिंह की भी हार्ट‌अटैक से मौत हुई थी। देवेन्द्र के परिवार के लोग उसके पिता की मौत की घटना से अभी पूरी तरह उभर भी नहीं सके थे कि शनिवार को हुए हादसे ने उन्हें अब पूरी तरह से तरह तोड़ कर रख दिया है। हादसे की सूचना पर रानीखेत पहुचे देवेन्द्र के बड़े भाई ‌तारा सिंह सम्मल का तो देवेन्द्र के शव को देखकर बुरा ‌हाल हाल हो गया। छोटे भाई का शव देखकर बुरी तरह टूट चुके तारा को उसके साथ आए चाचा जीवन सिंह व संतोष सिंह ने बमुश्किल संभाला। बताया गया है तीन भाई और दो बहनों के परिवार में देवेन्द्र सबसे छोटा था। देवेन्द्र के बड़े भाई का कहना है कि देवेंद्र को सेना में जाने का शौक बचपन से ही था। दो माह पूर्व 25 मार्च को वह सेना में भर्ती हुआ।

इसके लिए वह सुबह और शाम रोज कड़ी मेहनत कर रहा था। यहां तक कि उसने सेना में जाने के चक्कर में देवेंद्र ने बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षा तक नहीं दी, जबकि वह पढ़ाई में भी काफी होनहार था। मिलट्री हास्पिटल में दिवंगत प्रशिक्षु सैनिक को गार्ड-ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को सेना के विशेष वाहन से उसके घर भेज दिया गया। देवेंद्र का पार्थिव शरीर जैसे ही गाँव पहुंचा गाँव में मातम पसर गया। घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ,हर किसी की आंखे नम। जैसे ही देवेन्द्र का पार्थिव शरीर उसके घर पहुंचा तो जवान बेटे के पार्थिव शरीर को देखकर मां गोमती देवी और उसके दोनों बड़े भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। और अब रविवार को उनकी अंतिम यात्रा में पूरा जन सैलाब उमड़ पड़ा था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here