Home उत्तराखंड देहरादून में देर रात फटा बादल, सात घर बहे, सौंग नदी पर...

देहरादून में देर रात फटा बादल, सात घर बहे, सौंग नदी पर बना पुल टूटा, ऋषिकेश-डोईवाला के बीच यातायात बंद

शुक्रवार को देर रात बादलों ने उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में जमकर कहर बरपाया है। यहां मालदेवता में बादल फटने से सात घर बह गए हैं। एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत बचाव में लगी हुई है। रायपुर से थानो रोड जाने वाला पुल भी टूट गया है। वहीं कुछ जानवरों के बहने की भी सूचना है। अभी तक किसी जनहानी की सूचना नहीं है। वहीं सौंग नदी के ऊफान पर आने से रायपुर से थानो रोड जाने वाला पुल भी टूट गया है। मौके पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा पहुंचे और हालातों का जायजा लिया।

ऋषिकेश में शुक्रवार शाम हुई भारी बारिश के बाद देर रात जाखन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। नदी का जलस्तर बढ़ने से रानीपोखरी थाना पुलिस ने डोईवाला और ऋषिकेश के बीच सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। वैकल्पिक मार्ग और पुल के दोनों और पुलिस तैनात है। रानीपोखरी थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि बारिश के चलते जाखन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है इसलिए डोईवाला ऋषिकेश मार्ग पर यातायात संचालन को रोका गया है।

देहरादून में शुक्रवार रात से हो रही तेज बारिश के बाद मालदेवता क्षेत्र के शेरकी गांव क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई है। बादल फटने के बाद आए भारी मलबे में कई वाहन बह गए। मालदेवता में बादल फटने से सात घर बह गए। एसडीआरएफ की टीम द्वारा मालदेवता सरखेत ग्राम से 40 लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here