Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड से बड़ी खबर, एक और कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत

उत्तराखण्ड से बड़ी खबर, एक और कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव महिला की बुधवार की सुबह मौत हो गई। एम्स प्रशासन के मुताबिक यह महिला उच्च रक्तचाप और थायराइड की समस्या से ग्रसित थी। 19 जुलाई को उसे एम्स में भर्ती किया गया था। जांच के बाद महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसे गंभीर हालत में वेंटिलेटर में रखा गया था। 47 वर्षीय यह महिला शिवाजी नगर ऋषिकेश की रहने वाली है। वहीं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देहरादून प्रशासन ने बिना अनुमति के फैक्ट्री और कंपनी कर्मचारियों के जिले से बाहर जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। यदि किसी कर्मचारी को बाहर जाना है तो उसे एसडीएम से अनुमति लेनी होगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: लॉकडाउन में घर आये थे दिव्यांश और लतिका, दर्दनाक हादसे में दफ़न हो गयी दो मासूम जिंदगियां

वहीं मंगलवार को 365 लोगों के चालान किए गए, जिसमें से 31 जिला प्रशासन की टीम ने किए। जबकि पुलिस की ओर से जिले भर में 334 लोगों के चालान किए गए। वहीं कल फ्लाइट से 304 प्रवासी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। 203 लोग फ्लाइट से दूसरे राज्यों के लिए रवाना किए गए। उधर, मनरेगा के तहत 24357 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। वहीं, निबंधन कार्यालयों में 221 रजिस्ट्री हुई। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोहन सिंह बुटोला को कोरोना वॉरियर्स बनाया गया।

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: मां की अर्थी को कंधा देने वाले 5 बेटों की मौत, 15 दिन में तबाह हो गया परिवार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here