Home उत्तराखंड भाजपा-कांग्रेस को गढ़वाल सीट से कर्नल कोठियाल की चुनौती, निर्दलीय ठोकेंगे ताल

भाजपा-कांग्रेस को गढ़वाल सीट से कर्नल कोठियाल की चुनौती, निर्दलीय ठोकेंगे ताल

जैसे की कयास लगाए जा रहे थे ठीक उसके उल्टा हुआ…जी हां पहले आशंका जताई जा रही थी की भाजपा पौड़ी सीट से कर्नल अजय कोठियाल को उम्मीदवार घोषित कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ भाजपा ने तीरथ सिंह रावत के नाम का ऐलान किया लेकिन कर्नल कोठियाल ने भी सबको बता दिया कि उन्हें किसी पार्टी या किसी के नाम की जरुरत नहीं है बल्कि उनका काम ही उनकी पहचान है और वहीँ उनको सफलता दिलाएगी. जी हां खबर है कि कर्नल कोठियाल ने पौड़ी से नामांकन पर्चा खरीदा है और 25 तारीख को वह अपना नॉमिनेशन करेंगे। कर्नल कोठियाल ने ये बता दिया है कि वो कांग्रेस और भाजपा के लिए अकेले ही काफी है.
बता दें पहले कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा कर्नल कोठियाल को पौड़ी से उम्मीदवार घोषित कर सकती है क्योंकि यूथ फाउंडेशन के संस्थापक सेना से रिटायर्ड हैं और कई युवाओं को सेना भर्ती की ट्रेनिंग दे रहे हैं. साथ ही बात की जाए पौड़ी जिले की तो पौड़ी आर्मी वालों की पृष्ठभूमि मानी जाती है तो ऐसे में इसका फायदा कर्नल कोठियाल को वोट हासिल करने में हो सकता है.
उन्होंने दिखाया कि एक देश का सैनिक जंग के मैदान में नहीं डरा तो राजनीति के मैदान में कैसे डरेगा. उन्होंने निर्दलीय होकर ताल ठोकी. जो की कांग्रेस चाहती ही थी. कांग्रेस की रणनीति यह थी कि यदि कर्नल कोठियाल निर्दलीय लड़ते हैं तो भाजपा को मिलने वाला फौजी वोट बैंक बंट जाएगा और इससे भाजपा को पराजय मिलेगी.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here