Home उत्तराखंड बड़ी खबर: उत्तराखंड की राजनीति में दिल्ली में हलचल… हरक सिंह सोनिया...

बड़ी खबर: उत्तराखंड की राजनीति में दिल्ली में हलचल… हरक सिंह सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे

उत्तराखंड में सियाशी हलचल फिर से तेज हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू कल दोपहर में कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं

दिल्ली में पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक़ कांग्रेस CEC की मंगलवार को फिर से होगी बैठक, इसके बाद ही आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट.

आज कुछ समय पहले ही हरक सिंह रणदीप सुरजेवाला के आवास पर थे हरक सिंह रावत। जिसके बाद दोनों अलग अलग गाड़ियों से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुँच गए हरक के साथ गाड़ी में 4 लोग और थे जो लेकिन अंदर हरक ही गए थे । माना जा रहा है कि हरक की ज्यादातर मांगे मानी जा चुकी है जिसके बाद घर वापसी ही सकती है।

आपको बता दें हरक सिंह रावत पौड़ी जनपद की लैंसडाउन विधानसभा सीट से अपनी बहू अनुकृति गुसाईं के लिए टिकट मांग रहे थे लेकिन भाजपा ने एक परिवार एक टिकट के नियम के आधार पर इस बात के लिए उन्हें मना कर दिया जिसके बाद उन्होंने फिर से कांग्रेस में जाने का मन पक्का कर लिया। सोमवार को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में हरक सिंह रावत के शामिल नहीं होने से यह पुख्ता हो गया था कि हरक सिंह रावत नाराज चल रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here