Home उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव: मतगणना शुरू हुई, शुरुआती रुझान में सीएम धामी कांग्रेस...

विधानसभा उपचुनाव: मतगणना शुरू हुई, शुरुआती रुझान में सीएम धामी कांग्रेस की गहतोड़ी बहुत आगे

उत्तराखंड, केरल, और ओडिशा विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं। इनमें उत्तराखंड की चंपावत सीट भी शामिल है, जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भाग्य का फैसला होना है. दरअसल, बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था। इसमें बीजेपी को जीत का सामना करना पड़ा था। हालांकि, धामी खुद खटीमा से चुनाव हार गए थे। इसके बावजूद पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया। ऐसे में अब वे चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव में मैदान में हैं। इन चार सीटों पर उपचुनाव के लिए 31 मई को वोटिंग हुई थी।

सीएम धामी समेत चंपावत के चार प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला आज हो जाएगा। उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन सभागार में शुरू हो चुकी है। मतपत्रों के साथ ईवीएम से भी कांउंटिंग हो रही है।  मतगणना के लिए रिजर्व सहित कुल 65 कार्मिक और डाक मतपत्रों की गणना के लिए 27 कार्मिक लगाए गए हैं। 31 मई को हुए मतदान में कुल 64 फीसद के अधिक मतदान हुआ था। यानी कुल 61,576 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

चंपावत उपचुनाव में रुझान आने शुरू हो गए हैं। चार बूथों की ईवीएम से काउंटिंग का काम पूरा हो गया है। भाजपा 1462 मत मिले हैं तो वहीं कांग्रेस को सिर्फ 38 मत मिले। जिसके बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। भाजपा के लोग उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत का दावा कर रहे हैं। पहले राउंड में सीएम धामी को मिले 3856 मत और कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 165 वोट मिले हैं। रुझानों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह नजर आ रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here