Home उत्तराखंड उत्तराखंड: पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो 3 युवकों ने नदी...

उत्तराखंड: पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो 3 युवकों ने नदी में लगा दी छलांग, जानिए फिर..

उत्तराखंड के रुड़की से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार तीन युवकों ने में पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए नदी में छलांग लगा दी और तीनों युवक नदी के रास्ते फरार हो गए। दरअसल सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस बुधवार शाम सोलानी नदी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर तीन युवक आए पुलिस ने दूर से ही युवकों को आते देख रुकने का इशारा किया। पुलिस चेकिंग देख युवक रुक गए और बाइक खड़ी कर दी। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: देहरादून: प्रॉपर्टी डीलर राजू बॉक्सर की गोली मारकर हत्या, सेना से भाग आने के बाद बन गया था शातिर अपराधी

पूछताछ से घबराकर अचानक युवकों ने पुल से ही नदी में छलांग लगा दी। युवकों को छलांग लगाते देख पुलिस के होश उड़ गए। गनीमत रही कि युवकों को चोट नहीं आई और नदी में पानी का बहाव भी तेज नहीं था। युवक नदी के रास्ते फरार हो गए। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर बाइक मालिक को कोतवाली बुलाया। बाद में बाइक सवार का पता चलने पर तीनों युवकों को कोतवाली बुलाया और फटकार लगाते हुए हवालात में बंद कर दिया। युवकों ने बताया कि उनके पास बाइक के कागज और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर ये कदम उठाया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार 19 वर्षीय युवक की मौत, दूसरा गंभीर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here