Home उत्तराखंड जाम से शहर परेशान… पुलिसकर्मी आराम करते रहे… अब दो दरोगाओं समेत...

जाम से शहर परेशान… पुलिसकर्मी आराम करते रहे… अब दो दरोगाओं समेत सात निलंबित

प्रदेश में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस अफसर-कर्मचारी की सामत आनी शुरू हो चुकी है। लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। देहरादून में भी ट्रैफिक ड्यूटी से गायब मिले सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जिन लोगों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई, उनमें दो दरोगा भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक ये सभी कर्मचारी शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तैनात थे। इनके ड्यूटी से गायब रहने की वजह से इन क्षेत्रों में जाम की स्थिति बनी हुई थी।

यह भी पढ़ें: देहरादून: प्रॉपर्टी डीलर राजू बॉक्सर की गोली मारकर हत्या, सेना से भाग आने के बाद बन गया था शातिर अपराधी

इस वक्त देहरादून शहर में जगह-जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं। लिहाजा, महत्वपूर्ण स्थानों पर भीड़ होने के चलते जाम की स्थिति बन जाती है। बावजूद इसके कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी में लापरवाही कर रहे हैं। यातायात निदेशक ने बुधवार शाम शहर के विभिन्न स्थानों का सीसीटीवी कैमरों से और स्थलीय निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में पाया गया कि इन स्थानों तैनात यातायात पुलिसकर्मी कहीं और खड़े हुए थे। स्थिति वहां और भी दूभर हो गई जहां  ट्रैफिक सिग्नल नहीं थे। सारी बातों को भूलाकर कई पुलिसकर्मी तो बूथ में आराम फरमाते मिले। जबकि, कुछ का तो अता पता ही नहीं था। सात महत्वपूर्ण स्थानों पर इस तरह का रवैया देखते हुए निदेशक ने सातों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: मां ने अपनी पांच साल की बच्ची को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट, आंखें और जीभ निकाली बाहर

ड्यूटी स्थल और निलंबित कर्मचारी

  1. आराघर टी जंक्शन से फव्वारा चौक तक- दरोगा अनूप सिंह
  2. रिस्पना से विधानसभा- दरोगा द्वारिका प्रसाद
  3. प्रिंस चौक से दून चौक तक- हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह
  4. सीएम आवास गेट- कांस्टेबल राजपाल
  5. लॉर्ड वेंकटेश कट- कांस्टेबल भरत सिंह
  6. ओरिएंट चौक- कांस्टेबल रणदीप कुमार
  7. आईजी कट- कांस्टेबल त्रिलोक

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार 19 वर्षीय युवक की मौत, दूसरा गंभीर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here