Home उत्तराखंड चकराता सड़क हादसा: 9 सीटर वाहन में सवार थे 15 लोग… खाई...

चकराता सड़क हादसा: 9 सीटर वाहन में सवार थे 15 लोग… खाई में गिरते ही बोलेरो के उड़े परखच्चे

देहरादून जिले में विकासनगर के बायला-पिंगुवा मोटर मार्ग पर चकराता तहसील अंतर्गत राजस्व क्षेत्र बायला के पास बोलेरो कल सुबह अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी। हादसे में वाहन में सवार 13 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिसमें से 11 एक ही गांव बायला के रहने वाले थे। मृतकों में आठ पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं। जबकि दो गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती हैं। अब तक जो बात सामने आ रही है वह ये कि कि नौ सीटर वाहन में 15 लोग सवार थे। खाई में गिरते ही वाहन के परखच्चे उड़ गए।

उत्तराखंड: चकराता में गहरी खाई में गिरी गाड़ी… 13 लोगों की मौत… राहत व बचाव कार्य जोरों पर

हादसा रविवार सुबह करीब 8:10 बजे बायला गांव से करीब 100 मीटर आगे हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही चकराता थाना पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों और घायलों को खाई से बाहर निकाला जा सका। दोनों गंभीर घायल सीएचसी चकराता में भर्ती हैं। बोलेरो बायला गांव से विकासनगर आ रही थी। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। दर्दनाक हादसे के कारणों में शुरुआती वजह वाहन (बोलेरो) का रेग्यूलर चालक न होना सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि रोज वाहन चलाने वाला ड्राइवर नहीं था तो मालिक ने ही स्टेयरिंग थाम ली थी। इसके बाद जैसे ही गाड़ी 100 मीटर आगे बढ़ी तो आगे दुर्घटना हो गयी।

देहरादून: पेपर देने के लिए आए बाइक सवार युवकों को डंपर ने रौंदा… दोनों की मौत

एसपी देहात स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों के बारे में अभी ज्यादा पता नहीं चला है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि इस गाड़ी को रोज ड्राइवर चलाता था। लेकिन, शनिवार को उसे कुछ काम था तो वह अपने गांव में उतर गया था। यह गाड़ी नरेंद्र की थी। नरेंद्र ने उससे कहा था कि वह सुबह उसे गांव से ले लेगा। यहां तक वह खुद गाड़ी चलाकर आ जाएगा। रविवार को ड्राइवर नहीं आया था। इसके चलते गाड़ी नरेंद्र ही लेकर चल दिया।

उत्तराखंड: यहां तालाब में डूबने से दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here